आजमगढ़ : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के निहोरगंज बाजार में गुरुवार की शाम किराएदार का सामान रखने के लिए गई पुलिस टीम पर मकान मालिक पक्ष द्वारा पथराव कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने जहां हमलावर पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, वहीं एसपी ने शिथिलता बरतने पर देवगांव कोतवाल को निलंबित कर दिया। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के निहोरगंज बाजार निवासी देवनाथ यादव पुत्र निहौरी यादव ने अपने मकान के अगले कमरे को निहोरगंज निवासी संगीता गुप्ता पत्नी राजेश कुमार गुप्ता को किराया पर दिया था। संगीता ने उसमें दुकान खोल रखी थी। किराएदारी के विवाद में देवनाथ ने बुधवार को दुकान में रखे संगीता का सामान शरारती तत्वों के साथ मिलकर सड़क पर फेंक दिया था। इस संबंध में एसपी ने देवगांव कोतवाल को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया था। एसपी के आदेश के बाद भी कोतवाल ने कोई कार्रवाई नहीं की। गुरुवार की दोपहर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज देवगांव कोतवाली पुलिस के साथ संगीता का सामान दुकान में रखवाने के लिए गए थे। सामान रखवाते समय दुकान मालिक व अन्य शरारती तत्वों द्वारा पुलिस पर पथराव कर दिया गया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। इस घटना के संबंध में सरकारी कार्य में बाधा डालने व अवैधानिक रुप से दुकान खाली कराने, पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एसपी सुधीर सिंह ने घटना में शिथिलता बरतने एवं अवैधानिक संलिप्तता प्रतीत होने पर प्रभारी निरीक्षक देवगांव संजय यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment