.

आज़मगढ़: अभेद्य होगी मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था, हुआ रिहर्सल



चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर, भारी पुलिस बल के साथ पीएसी भी तैनात

डीएम ने लिया जायजा,1700 जवानो की ड्यूटी लगाई गई

आजमगढ़ : सीएम योगी की सुरक्षा अभेद्य होगी। इसके लिए 1700 जवानों की ड्यूटी अलग-अलग स्थानों पर लगाई गई है। सुरक्षा में कहीं कोई चूक न हो, इसके लिए डीआइजी, एसपी ने खुद जवानों को सुरक्षा टिप्स देने संग रिहर्सल भी कराई। सुरक्षा ड्यूटी के लिए कई जिलों से बुलाए गए सुरक्षाबल के जवानों ने रविवार को एक दिन पूर्व ही अपनी आमद दर्ज करा दी। पुलिस के अलावा चार कंपनी पीएसी की भी ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने खुद भी सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण भ्रमण के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सठियांव के मोजरापुर गांव आ रहे हैं। मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस व प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है। प्रशासन ने उनकी सुरक्षा में 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 50 पुलिस उपाधीक्षक, 50 थानेदार, 200 दारोगा, 1000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। पुलिस के अलावा चार कंपनी पीएसी के जवान पुलिस के सहयोग में मौजूद रहेंगे। सुरक्षाकर्मियों को क्या और कैसे करना है, इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने ब्रीफिग की। डीआइजी सुभाषचंद दुबे, डीएम राजेश कुमार, एसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी पंकज पांडेय, एसडीएम सदर गौरव कुमार, सीओ सदर के साथ अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी रविवार को पूरे दिन कार्यक्रम स्थल पर ही मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment