अब एसडीएम बनने का है लक्ष्य, घर पर हुआ जोरदार स्वागत
आजमगढ़: सोलह साल पूर्व नेवी में नौकरी पाई। इसके बाद भीअधिकारी बनने का सपना हरिशंकर पटेल ने नहीं छोड़ा। सपने को पूरा करने के सफर में दो बार दरोगा और एक लेखा परीक्षक पद पर चयनित हुए। लेखा परीक्षक पद पर रहते हरिशंकर ने यूपीपीसीएस-2019 की परीक्षा पास कर नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हो गए। बूढ़नपुर तहसील के अमारी गांव निवासी बृजबिहारी पटेल के होनहार सपूत हरिशंकर पटेल को नायब तहसीलदार बनने के बाद शुक्रवार को घर आने बधाई देने वालों का तांता लग गया। घर पर पहुंचकर राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक उदयराज यादव ,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु यादव,अटेवा के प्रदेशमंत्री कवि एवं रचनाकार विजय प्रताप यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ कोयलसा केअध्यक्ष राजेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ कोयलसा के अध्यक्ष घनश्याम यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ अहरौला के अध्यक्ष सूबेदार यादव, प्रवीण कुमार, प्रधानाध्यापक किशुन सोनकर,रवीन्द्र विश्वकर्मा, हेमचंद राव, सूर्यभान यादव, बीमा अभिकर्ता राकेश जायसवाल,राकेश यादव आदि लोगों नेमाल्यार्पण और बुकें भेंट कर स्वागत किया। नव चयनित नायब तहसीलदार हरिशंकर पटेल के चाचा प्रधानाध्यापक श्याम विहारी वर्मा ने बताया कि उनका भतीजा बचपन से ही बड़ा होनहार और जिज्ञासु रहा है। इसकी प्राथमिक शिक्षा गाँव के ही सरकारी स्कूल से तथा माध्यमिक स्तर की शिक्षा उद्योग विद्यालय इण्टर कालेज कोयलसा से तथा स्नातक स्तर की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज से हुई है। इनकी प्रतिभा का आकलन इसी बात से किया जा सकता है कि स्नातक की पढ़ाई के दौरान ही 2004 में नेवी में चयन हुआ। 2006 में एसएससी की परीक्षा पास करके लेखा परीक्षक बने। इसके बाद एसएसबी में दारोगा पद पर चयन हुआ। फिर उत्तर प्रदेश पुलिस में सिविल दारोगा की ट्रेनिंग करके बीच में ही छोड़ दिया। वर्तमान में वरिष्ठ लेखा परीक्षक पीसीडीए पेंशन आफिस इलाहाबाद में कार्यरत हैं। अब नायब तहसीलदार बने हरिशंकर का लक्ष्य एसडीएम बनना है। इनकी दो छोटी बहनें चन्द्रा वर्मा व प्रतिभा वर्मा प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों, चाचा- चाची के आशीर्वाद व मित्रों के स्नेह को दिया। इस दौरान अटेवा के प्रदेशमंत्री विजय प्रताप यादव ने आज के सबसे ज्वलंत मुद्दे पुरानी पेंशन को रेखांकित करने वाली अटेवा स्मारिका नव चयनित नायब तहसीलदार को भेंट की।
Blogger Comment
Facebook Comment