.

.

.

.
.

आज़मगढ़: हड़ताल पर रहे ऑटो चालक,धरना दे डीएम को मांगपत्र सौंपा


15 वर्ष का परमिट,डीजल-पेट्रोल मूल्य वृद्धि,पुलिस द्वारा उत्पीड़न आदि मांगो को लेकर की हड़ताल


आज़मगढ़: अपनी विभिन्न मागें को लेकर आटो रिक्शा चालकों ने गुरूवार को आटो रिक्शा चालक समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले अम्बेडकर पार्क में धरना दिया। इसके बाद जिलाधिकारी को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपकर समस्या के निदान की मांग किया।
धरने की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहा कि सभी आटो रिक्शा एवं ई रिक्शा चालकों को प्रशासन परेशान कर रहा है। जरा सी बात पर आटो, ई-रिक्शा का चालान कर लाखों रूपये वसूल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब गाड़ियों का पंजीकरण 15 वर्ष का होता है तो दस वर्ष की परमिट क्यों दी जा रही है। आटो रिक्शा चालक लम्बे समय से आटो रिक्शा के लिए 15 वर्ष की परमिट बनवाये जाने की मांग कर रहा है। भारत सरकार ने भी वर्तमान बजट में यह कह दिया है कि व्यवसायिक वाहनों को 15 वर्ष तक चलने का प्राविधान किया जाए। ऐसी स्थिति में आटो रिक्शा चालकों का 15 वर्ष परमिट बनाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहाकि जिले में पहले 15 वर्ष की परमिट बनाये जाने की व्यवस्था की लेकिन इस समय दस वर्ष का ही परमिट बनाया जा रहा हैं। बेरोजगारी, महामारी के चलते आटो रिक्शा चालकों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गयी है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें क्षतिग्रस्त है। इस पर किसी की नजर नहीं है, सरकार केवल रोड, परमिट, बीमा, लाइसेंस, फिटनेस, चालान, आदि टैक्स ले रही हैं इसके अलावा डीजल पेट्रोल के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। पुलिस भी आटो रिक्शा चालकों का उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने मांग किया कि आटो रिक्शा का 15 वर्ष का परमिट दिया जाए। आटो रिक्शा के लिए शहर के अंदर अस्थायी स्टैंड बनाया जाए, बड़े पैमाने पर हो रहे चालान को रोका जाए। इसके अलावा आरटीओ द्वारा जिले में बनाये गये 48 केंद्रों को विकसित किया जाए। धरने में सैकड़ों आटो चालकों ने अपने आटो रिक्शा के साथ प्रतिभाग किया। संचालन छोटेलाल ने किया।
इस अवसर पर प्रभुनारायण पांडेय प्रेमी, वीरेन्द्र यादव, शाहिल अहमद, भोपाल, कैलाश यादव, अनिल कुमार, अरविन्द सिंह, विजय मौर्य, विन्ध्याचल, कोमल, आदि ने धरने को संबोधित किया।
धरने में चन्द्रशेखर यादव, उलेन्द्र यादव, हलधर दुबे, विजय मिश्र, कैलाश, अरविन्द सिंह, अनिल कुमार, मुकेश,नफीस, दिवाकर, हसनैन, गोवर्धन, बेलाल, फिरोज अहमद, एजाज, मुख्तार, जैश, अफरोज, रामा गोड, रामअवतार, सुरेन्द्र, गुलाब, कन्हैया, मुकेश, अरूणकांत, संतोष, मकसुदन, गणेश, इकबाल, आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment