.

.

.

.
.

आज़मगढ़: चार घरों से चोरों ने नकदी व कीमती सामान समेट लिया


तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार की रात हुई चोरी की घटनाएं

आजमगढ़ : जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार की रात चोर चार घरों से नकदी समेत लाखों रुपये के कीमती सामान समेट ले गए। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोकिलपार भरौली गांव में रविवार की रात चोर सुरेश पाल पुत्र धर्मदेव पाल के घर में छत के रास्ते से अंदर अंदर घुस गए। जिस कमरे में परिवार के सदस्य सो रहे थे उसका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। अन्य कमरों में रखा बक्सा, आलमारी का ताला तोड़कर पांच हजार रुपये, सोने का दो मंगलसूत्र, दो सिकड़ी, दो जोड़ी नथुनी, चांदी के पायल, करधनी समेत अन्य जेवर व कपड़े समेट ले गए। उसके बाद चोर उनके पड़ोसी हरेंद्र यादव पुत्र चंद्रभान यादव के घर का जंगला तोड़कर अंदर घुस गए।
घर में रखा सोने का झुमका, दो मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, चांदी के पायल, कपड़ा, बर्तन के अलावा 30 हजार रुपये उठा ले गए। सुबह दोनों परिवारों के लोग सोकर उठे तब चोरी की जानकारी हुई। हरेंद्र के घर से चोरी अटैची घर से कुछ दूर स्थित खेत में ग्रामीणों ने पाया। चोरी की तीसरी घटना रानी की सराय क्षेत्र के टूडीपुर बरामदपुर झझवा गांव निवासी प्रेम नारायण यादव पुत्र निर्मल यादव के घर में रविवार की रात को हुई। छत के रास्ते से घर में घुसे चोर आलमारी, अटैची, बक्सा का ताला तोड़कर उसमें रखा तीन लाख रुपये के अलावा सोने की चार अदद सिकड़ी, पांच हार, एक जोड़ी झुमका, कपड़ा समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गए। पीड़ित गृह स्वामी ने चोरी हुए सामानों की कीमत 15 लाख रुपये से अधिक का बताया है। अहरौला थाना क्षेत्र के पुरा कोदई गांव निवासी प्रदीप कुमार राय पुत्र लालचंद राय के भी मकान में रविवार की रात को चोर छत के रास्ते से अंदर घुस गए। चोरों ने घर में रखा 15 हजार रुपये, मोबाइल समेत अन्य सामान चुरा लिया। खटर-पटर की आवाज सुनकर स्वजनों की नींद खुल गई। शोर मचाते हुए उन्होंने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वे भागने में सफल हो गए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment