.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सूरज श्रीवास्तव बने पेंचक सिलाट खेल संघ के प्रदेश महासचिव


विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक व राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लगातार स्वर्ण पदक जीतकर देश व प्रदेश का मान बढ़ा चुके हैं सूरज प्रकाश

आजमगढ़: मार्शल आर्ट्स के पेंचक सिलाट खेल में थाईलैंड,मलेशिया में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक व राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लगातार स्वर्ण पदक जीतकर देश व प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सूरज प्रकाश श्रीवास्तव को इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के डायरेक्टर जनरल मोहम्मद इक़बाल, अध्यक्ष किशोर प्रकाश येवले व महासचिव मुफ़्ती हमीद यासीन ने पत्र भेजकर पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोशिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया है। 
साथ ही लखनऊ के रहने वाले उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष श्री टीपी हवेलिया को प्रदेश अध्यक्ष , श्री जसपाल सिंह को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। 
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव जनपद के एकमात्र व्यक्ति हैं जो किसी भी खेल संघ के प्रदेश महासचिव के दायित्व पर पहुँचे हैं। 
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे यह दायित्व सौंपकर पूरे प्रदेश में खेल को विस्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पेंचक सिलाट खेल , भारत सरकार खेल विभाग व कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त है, भारतीय विश्वविद्यालय संघ, आल इंडिया पुलिस गेम्स में भी यह शामिल है, टोक्यो ओलम्पिक व एशियन गेम्स में भी यह शामिल है, इसमें खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की अपार संभावनाएं हैं। पूरे प्रदेश के 45 जनपदो में इसकी शाखाएं चल रहीं हैं और 12 हज़ार से ज्यादा रजिस्टर्ड खिलाडी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें हैं। हमारी कोशिश है कि इसी वर्ष में हम सभी 75 जनपदों तक इस खेल का विस्तार कर खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया कर लाभान्वित कराएं। 
सूरज प्रकाश श्रीवास्तव को प्रदेश महासचिव मनोनीत होने पर आज़मगढ़ पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष व भाजपा गोरखपुर के क्षेत्रीय महामंत्री सहजानन्द राय, भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय, आज़मगढ़ एसोसिएशन के संरक्षक डॉ सीके त्यागी, गौरव अग्रवाल,उपाध्यक्ष पारितोष राय,नितिन गौड़,संदीप सिंह सोनू,विद्याधर श्रीवास्तव, ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, राजीव प्रताप सिंह गप्पू, दिनेश चौहान, शिवम तिवारी,विकास सिंह,शुभम तिवारी, विनय प्रजापति, अभिषेक यादव, संदीप भारद्वाज,गुलशन राजभर, रजनीश श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं भेजकर शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment