.

.

.

.
.

संस्कार भारती आजमगढ़ ने परिवार मिलन कार्यक्रम आयोजित किया



मुख्य अतिथि के रूप में महामंत्री उप्र व उत्तराखंड अवधेश मिश्र एवं क्षेत्रीय मंत्री सनातन दूबे मौजूद रहे


आजमगढ़: संस्कार भारती आजमगढ़ द्वारा परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय में रविवार को देरशाम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महामंत्री उप्र व उत्तराखंड अवधेश मिश्र एवं क्षेत्रीय मंत्री सनातन दूबे मौजूद रहे। कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद संस्था का ध्येय गीत सदस्यों द्वारा गायन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष डा डीपी तिवारी एवं संचालन विनोद अग्रवाल ने किया। परिवार मिलन कार्यक्रम में परिवारों द्वारा लाये गये विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाया।मुख्य अतिथि अवधेश मिश्र ने कहाकि कोरोना काल में विश्व के सभी लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जीवन के सभी कार्यों को सतर्कता पूर्वक करना चाहिए। संस्कार भारती मुख्य रूप से साहित्य एवं कला के संवर्धन के प्रति समर्पित संस्था है। जिसका मूल उद्देश्य है कि हमारा समाज संस्कृति विहीन न हो। क्योंकि संस्कारवान् समाज ही अक्षुण्य समाज होता है।
इस मौके पर कोरोना काल में वर्चुअल आयोजित कार्यक्रम श्रीकृष्ण रूपसज्जा प्रतियोगिता का पुरस्कार शिशु वर्ग 0-3 वर्ष प्रथम पुरस्कार अद्वित मिश्रा, आयुष्मान अग्रवाल, तृतीय अयांश गुप्ता, बालवर्ग 4-6 वर्ष प्रथम आर्या उपाध्याय, द्वितीय आराध्या मौर्या, तृतीय प्राख्या वर्मा, किशोर वर्ग 7-11 वर्ष में प्रथम अलेख भार्गव, द्वितीय आराध्या मिश्रा, तृतीय अंश चौरसिया को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में संस्था द्वारा गुरूपूर्णिमा के अवसर पर पांच गुरुओं के सम्मान में साहित्य से डॉ शशिभूषण प्रशांत व आशा सिंह, खेल से मंगल प्रसाद, संगीत से शम्भू नाथ मिश्र व संजय रॉय को नारियल, अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर गुरूसम्मान किया गया। संस्था द्वारा माघ मेला महाकुंभ 2020 प्रयागराज में संस्था के कलाकारों द्वारा प्रतिभाग करने वाले कलाकारों को प्रशस्ति पत्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
संगीतमय नृत्य प्रतियोगिता बालिकाओं में सान्या अग्रवाल प्रथम, तृसा बर्नवाल द्वितीय, गुब्बारा प्रतियोगिता में जितेन्द्र-संध्या प्रथम, सुरभि-नीतिशा द्वितीय, प्रभात तृतीय स्थान रहे। सभी विजेताओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगीतमय प्रस्तुति विधा प्रमुख राजेश प्रजापति द्वारा की गयी।
इस अवसर पर मनोज अस्थाना, अरविन्द गुप्ता एडवोकेट, रमेश अग्रवाल, सुभाष चन्द्र गुप्ता, बद्री प्रसाद बर्नवाल एडवोकेट, अंजलि बर्नवाल, विजय लक्ष्मी मिश्रा, डा पूनम तिवारी, अरविन्द बर्नवाल कोषाध्यक्ष, मीरा अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment