.

.

.

.
.

आजमगढ़: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन को एसपी ने दिखाई हरी झण्डी



एक माह तक चलने वाले महा अभियान में ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जाएंगे- पुलिस अधीक्षक


आजमगढ़। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की आज आजमगढ़ में पुलिस लाइन परिसर में समारोहपूर्वक शुरुआत हुई। इस दौरान लोगों को सड़क हादसों के कारणों के बारे में बताते हुए नियमों के पालन को लेकर शपथ दिलाई गई। 01 माह तक चलने वाले इस अभियान में सड़क हादसों पर लगाम लगाने को लेकर तमाम कार्यक्रमों व विशेष कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं हमारा लक्ष्य है कि कम से कम सड़क हादसे हों, जिससे लोगों के जान-माल की क्षति न हो। पुलिस लाइन परिसर से एक जागरूकता वाहन को भी रवाना किया गया जो जनपद में लोगों को नियमों के पालन को लेकर जानकारी देगा। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एक माह तक चलने वाले महा अभियान में ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जाएंगे। इसके लिए तमाम प्रचार प्रसार किए जाएंगे और विशेषकर चालकों को स्लाइड के माध्यम से ट्रेनिंग दी जायेगी। पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल , अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात डा0 राजेश तिवारी , क्षेत्राधिकारी लाइन राजेश कुमार सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री संतोष सिंह,पवन सोनकर आर0आई0 आरटीओ कार्यालय व प्रभारी यातायात कौशल कुमार पाठक मौजूदगी में स्थानीय जनपद के बस यूनियन के पदाधिकारीगण तथा ऑटो चालक संघ के पदाधिकारीगण व व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण तथा रोवर्स रेंजर्स के लगभग 50 छात्र-छात्राएं, सेंट जेवियर्स स्कूल एलवल के लगभग 50 छात्र छात्राओं को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा संबोधित किया गया तथा बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करें जिससे यात्रीगण सुरक्षित अपने गन्तव्य को जा सके व सड़क दुर्घटना की बढ़ोतरी पर अंकुश लगाया जा सके। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment