.

.

.

.
.

आज़मगढ़: शहीदों के परिजनों को सम्मनित कर आयोजित हुआ “एक शाम शहीदों के नाम“ कार्यक्रम




गणतंत्र दिवस पर करतालपुर स्थित हरिश्चन्द्र मिश्र पब्लिक स्कूल में हुआ भव्य कार्यक्रम

डीआईजी ने शहीदों के परिजनों के साथ ही सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया

आजमगढ़: 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर करतालपुर स्थित हरिश्चन्द्र मिश्र पब्लिक स्कूल के परिसर में “एक शाम शहीदों के नाम“ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष चंद्र दुबे, विद्यालय के डायरेक्टर आलोक मिश्रा, अभिषेक अग्रवाल, तनवीर अहमद ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने श्रीमती अंजना सिंह (शहीद सौदागर सिंह परिवार से), राजनाथ यादव (शहीद रामसमुझ यादव परिवार), बिरजू पटेल (शहीद गुलाब पटेल के परिवार) शहीद परिवार के लोगों को माला पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा सम्मान समारोह के दौरान सामाजिक संगठनों में सामाजिक संगठनों में श्रीमती हेना देसाई (रामानंद सरस्वती पुस्तकालय) श्रीमती विजयलक्ष्मी मिश्रा (बाबा विश्वनाथ सेवा समिति), अनामिका सिंह पालीवाल (अभया महिला सेवा संस्थान), डॉ आशा सिंह (प्रगति प्रवाह संस्थान), डॉ. पूनम तिवारी (नारी शक्ति संस्थान), श्रीमती पूनम सिंह (महिला मंडल), मदन मोहन पांडे (शिक्षाविद साहित्यकार), विवेक पांडे (परिवर्तन सेवा संस्थान) आदि सामाजिक संगठनों का भी डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने सम्मानित किया। सभी को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसके बाद विद्यालय के छात्र व छात्राओं द्वारा गणेश वंदना, मां तुझे सलाम, किड्स फैशन शो, जंगल जंगल बात चली है, एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां मंच पर हुई जिसे देखकर दर्शकों ने बहुत सराहा। शाह आलम सांवरिया एवं शुभम मिश्रा के गीतों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई।
कार्यक्रम के दौरान डीआईजी सुभाष दुबे ने संबोधन में बताया कि बच्चों के अंदर बहुत ही प्रतिभा है, जो आज मंच के माध्यम से देखने को मिल रही है। मैं सभी शहीद परिवारों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए उनका सारस्वत सम्मान करता हूं।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिनेश मिश्र, रमेश मिश्र, अबू हुजैफा, आमिर खान, मोहम्मद कलीम, शरद गुप्ता, अभय पाठक, विकास सिंह, अभिषेक पाठक, गौरव सिंह, आसिफ, अरविंद गिरी, तुषार अस्थाना आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा। संचालन शरद गुप्ता एवं रेवथी ने किया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जेएस कुटी ने आए हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment