.

.

.

.
.

आज़मगढ़: माफिया कुंटू सिंह का एक और सम्पति कुर्क हुई, प्रशासन ने की नोटिस चस्पा



बेलइसा के पास नीबीं स्थित 55 लाख मूल्य की संपत्ति पर पुलिस ने नोटिस चस्पा कर अपने कब्जे में कर लिया

आजमगढ़: माफिया कुंटू सिंह का एक और भवन ध्वस्त होगा। प्रशासन ने शनिवार को मुनादी करा कर नोटिस चस्पा कर दी। यह भवन अजीत सिंह हत्याकांड के अभियुक्त कुंटू सिंह की पत्नी के नाम से है। पुलिस ने डुग्गी पिटवाकर कर भारी फोर्स के साथ एक मंजिला भवन को किराएदारों से शनिवार को खाली करा लिया। वाराणसी जोन के टॉप टेन अपराधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की संपत्ति पर प्रशासन की सख्ती शनिवार को भी जारी रही। रानी सराय थाना क्षेत्र के बेलइसा के पास स्थित तकरीबन 55 लाख मूल्य की संपत्ति पर पुलिस ने नोटिस चस्पा कर अपने कब्जे में कर लिया। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। जिलाधिकारी के निर्देशन में रानी की सराय थाना क्षेत्र के नीबी बेलइसा मे स्थित एक मंजिल के भवन मे स्थित चार दुकानों को खाली करवा लिया गया। शनिवार की दोपहर करीब एक बजे पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय, तहसीलदार सदर अनिल पाठक, रानी की सराय थाना, सिधारी थाना व पीएसी मौके पर पहुंच कर मुनादी कराई। तहसीलदार सदर को भवन का प्रशासक नियुक्त किया गया है। तहसीलदार सदर ने बताया कि भवन की रजिस्ट्री के समय स्टांप में 55 लाख 54 हजार रुपये कीमत दशाई गई है। भवन की मालिक वंदना सिंह को तीन माह की नोटिस दी गई। इस दौरान उन्हें अपनी आपत्ति दर्ज करानी होगी। निर्धारित अवधि तीन माह के बाद प्रशासन अगली कार्रवाई करेगा। इससे पहले बुधवार को ही प्रशासन ने कुंटू की जीयनपुर के एक तिमंजिले भवन को बगैर नक्शे के बने होने की वजह से ढहाने की कार्रवाई की थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment