.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पानी की टंकी पर चढ़कर महिला देने लगी आत्महत्या की धमकी


पति ने पत्नी के नाम किया था बैनामा,पर श्वसुर ने दूसरे को बेचा

विवादित रजिस्ट्री की दाखिल खारिज पर काट रही थी तहसील पर चक्कर

आजमगढ़: मुबारकपुर क्षेत्र के तेजपुर बनकट गांव निवासी राजमती पत्नी बलिराम को पति बलिराम द्वारा 3 सितंबर 2020 को आधा एयर एक भूखंड का रजिस्ट्री बैनामा किया गया था जिसको जो जमीन बलिराम को उसके पिता द्वारा इकरारनामा लिखा गया था जिस पर उसने अपने पत्नी के नाम रजिस्ट्री कर दी । तदुपरांत 26 दिसंबर 2020 को राजमती के ससुर रामकेवल ने उसी गांव के रहने वाले ओमप्रकाश यादव पुत्र निर्धन यादव को बैनामा कर दिया और तहसीलदार नायब तहसीलदार न्यायालय में दाखिल खारिज को लेकर आपत्ति दाखिल की जिसको लेकर राजमती बार-बार तहसील का चक्कर काट रही थी । आखिरकार आक्रोश में आकर मंगलवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे तहसील परिसर में बने पानी की टंकी पर चढ़कर महिला आत्महत्या करने का धमकी देने लगी जिस पर वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई । इसपर तहसीलदार बृजेंद्र कुमार उपाध्याय ने जीयनपुर कोतवाली को फोन करके सूचना दी तो वहां पहुंचे कोतवाल और महिला पुलिस कर्मियों ने महिला को काफी समझाया बुझाया । साथ ही तहसील के लेखपाल संघ के अध्यक्ष उत्तम सिंह द्वारा महिला को नीचे उतारा गया उसके उपरांत उसे तहसीलदार कार्यालय में ले जाकर घंटों समझाया गया और पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई एवं उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इस दौरान तहसील परिसर में काफी गहमागहमी मची रही और लोग उक्त महिला की चर्चा करते रहे। प्रकरण की जानकारी देते हुए राजमती ने बताया कि मैं काफी दिनों से तहसील का चक्कर काट रही हूं और मुझे सिर्फ गुमराह किया जा रहा था जिस पर मैंने आत्महत्या करने का निर्णय किया था। इस संबंध में तहसीलदार ने बताया कि अभी यह मामला दाखिल खारिज का चल ही रहा था कि इसके ससुर द्वारा दूसरे व्यक्ति को बैनामा कर दिया गया एवं नायब तहसीलदार न्यायालय में आपत्ति दाखिल कर दी गई जिसको लेकर जांच की जा रही है। जीयनपुर पुलिस में महिला का शांति भंग में चालान किया है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment