.

.

.

.
.

आज़मगढ़: क्राइम ब्रांच ने पकड़ा साढ़े 16 क्विंटल गांजा, अंबेडकरनगर का तस्कर गिरफ्तार



लखनऊ-बलिया मार्ग स्थित सुल्तानपुर चौराहे के निकट से दबोचा गया, तीन लाख रुपये व तमंचा बरामद 

एसपी के निर्देशन में चल रहा अभियान, उड़ीसा से मंगाया गांजा, स्वाट टीम को आधी रात में मिली सफलता 

आजमगढ़ : माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में क्राइम ब्रांच को शुक्रवार देर रात बड़ी सफलता मिली। अंबेडकरनगर जिले के तस्कर को गिरफ्तार कर साढ़े 16 क्विंटल गांजा, तीन लाख रुपये नकदी व तमंचा बरामद किया है। दो प्रांतों से होते हुए तस्कर यूपी के आजमगढ़ में आपूर्ति करने पहुंचा था। पकड़े गए तस्कर से पूछताछ की जा रही है। क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम सेकेंड काे मुखबिर ने सफलता दिलाई है। सरकार की सख्ती के दृष्टिगत मादक पदार्थ तस्करों को खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम भी तस्करों के कारोबार पर नजरें गड़ाई थी। शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर आपरेशन में बड़ी सफलता मिल गई। आजमगढ़-अंबेडकर नगर जिले के बार्डर पर तस्कर गांजे की खेप लेकर पहुंचा था। इधर स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी ब्रजेश सिंह आधी रात में घेराबंदी किए थे। तस्कर हाईवे किनारे एक बाग में माल लेकर पहुंचने के बाद किसी का इंतजार कर रहा था कि सिपाहियों ने उसे दबोच लिया। बोरियां चेक हुईं तो सभी गांजे से भरी थीं। तस्कर ने बताया कि साढ़े 16 क्विंटल माल उसने उड़ीसा से मंगाया है। वह इसे आजगढ़ ही नहीं पास-पड़ोस के कई जिलों में विभिन्न छोटे कद के तस्करों के जरिये दुकानदारों तक पहुंचाता है। गिरफ्तार तस्कर रामजनम यादव अंबेडकरनगर जिले के बसखारी का रहने वाला है। स्वाट टीम के प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में यह बड़ी कार्रवाई की गई है। मादक तस्कर ने बताया कि यहीं कई कारोबारी अपना माल ले जाने वालों को इंतजार कर रहे थे, लेकिन उससे पूर्व पकड़ लिए गए। पुलिस टीम में संजय दुबे, विनोद सरोज, प्रदीप पांडेय, अमर सिंह, सनि नागर इत्यादि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment