.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पूर्व में तय कोल्ड चेन प्वाइंट में भेजी गई कोविड-19 वैक्सीन


16 जनवरी की सुबह पीएम मोदी दिल्ली में करेंगे शुभारम्भ फिर यहां डीएम की उपस्थिति में शुरू होगा टीकाकरण

आजमगढ़: भारत सरकार से गुरुवार को प्राप्त कोविड-19 वैक्सीन की डोज शुक्रवार की सुबह मंडलीय चिकित्सालय में बने कोविड-19 के आइएलआर (वैक्सीन भंडार) से तीन चिकित्सा केंद्र बिलरियागंज, लालगंज और कोल्हूखोर जहानागंज को भेज दी गई, जहां कोल्ड चेन में इसे सुरक्षित रखा गया। सीएचसी कोल्हूखोर से 16 जनवरी की सुबह राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर और मंडलीय चिकित्सालय के कोल्ड चेन से जिला महिला चिकित्सालय पर वैक्सीन भेजी जाएगी। शनिवार को जिला महिला चिकित्सालय से विधिवत डीएम राजेश कुमार की उपस्थिति में कोविड-19 वैक्सीनेशन का शुभारंभ सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में करने के बाद किया जाएगा। शेष कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शेष दिनों में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित है ।
सीएमओ डा. एके मिश्रा ने बताया कि सभी चिह्नित क्षेत्रों के चिकित्सा अधीक्षक इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोल्ड चेन प्वाइंट जहां पर वैक्सीन उनके स्वास्थ्य केंद्र के आइएलआर में रखी गई है, उसका तापमान प्लस दो डिग्री से प्लस आठ डिग्री के बीच ही निर्धारित हो। सभी चिह्नित कोविड-19 टीकाकरण स्वास्थ्य केंद्रों पर टैलीशीट से लेकर बैनर पोस्टर इत्यादि महत्वपूर्ण सामग्री को टीकाकरण दिवस पर सुव्यवस्थित कर लिया जाए। बताया कि प्रथम चरण में सभी फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। नवनिर्मित कोविड भवन से कोविड वैक्सीन को चिह्नित चिकित्सालयों में रवानगी के वक्त जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय कुमार, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके सिंह, कोल्ड चेन मैनेजर पूनम शुक्ला सहित यूनिसेफ के प्रवेश मिश्रा एवं गुफरान अहमद आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment