.

.

.

.
.

आज़मगढ़: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भारत विकास परिषद एलीट शाखा का 05 दिवसीय कार्यक्रम


परिषद द्वारा बेटी है तो श्रृष्टि है जीवन, शिक्षा एवं प्यार, बेटियां का भी अधिकार के तहत पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है

आजमगढ़: भारत विकास परिषद के एलीट शाखा के बैनर तले राष्ट्रीय बालिका दिवस पर होने वाले पांच दिवसीय विविध कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर शनिवार को शहर के चौक स्थित एक मंदिर के सभागार में तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महिला संयोजिका शिखा अग्रवाल व संचालन पूजा अग्रवाल ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए महिला संयोजिका शिखा अग्रवाल ने बताया कि 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है, 24 जनवरी को आयरन लेडी के नाम से विख्यात इंदिरा गांधी ने पहली बार बतौर महिला प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभाल संभाला था, महिला एवं बाल विकास, भारत सरकार ने 2008 से इस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाती चली आ रही है।श्रीमती शिखा अग्रवाल ने बताया कि परिषद द्वारा बेटी है तो श्रृष्टि है जीवन, शिक्षा एवं प्यार, बेटियां का भी अधिकार के तहत पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। पांच दिवसीय कार्यक्रम में 17 जनवरी को अठवरिया मैदान में हीमोग्लोबिन टेस्ट, 18 को गुड़ चना, लोहे की कड़ाई का वितरण, बालिकाओं द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर नाटक, बालिकाओं में ऊनी वस्त्रों, मास्क और सेनेटर पैड का वितरण व बालिकाओं को स्वच्छता से रहने और गुड टच-बैड टच की महत्वपूर्ण जानकारियां दिया जायेगा। जिसको लेकर सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दे दी गयी है। बैठक में मुख्य रूप से पूजा अग्रवाल, योगिका अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, लतिका अग्रवाल, मनीला अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, कनक अग्रवाल, प्रियंका गोयल, मोनिका अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, अनुभा अग्रवाल, सुमन अग्रवाल आदि मौजूद रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment