.

.

.

.
.

आज़मगढ़: हीरालाल बने पुलिस महानिरीक्षक,हर्ष की लहर

आजमगढ़ जनपद के साथ ही अतरौलिया क्षेत्र का भी नाम किया रौशन

आज़मगढ: तहसील बूढ़नपुर के अतरौलिया निवासी हीरालाल सोनी पुत्र स्वः कोलाहल ने डीजीपी मुख्यालय में पद भार ग्रहण किया। हीरालाल डीजीपी बनकर अतरौलिया क्षेत्र सहित जनपद का मान बढा़या है। हीरालाल उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया के रहने वाले है। अतरौलिया स्थित उनके आवास पर लगा बधाईयों कि तांता। हर कोई यह कह रहा है कि अतरौलिया के लाल ने कर दिया कमाल। मृदुभाषी हीरालाल अपनी कर्मठता के बल पर पुलिस महानिरीक्षक का पद भार 01 जनवरी 2021 को संभाला। सामान्य व किसान परिवार में रहकर उन्होने प्राथमिक शिक्षा अजगरा गांव से प्राप्त की। तथा हाई स्कूल मारुति इण्टर कालेज एदिलपुर, इण्टर की शिक्षा उद्योग इण्टर कालेज कोयलसा से स्नातक व परानास्तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय व पीएचडी जेआरएफ से किये। प्रतिभा के धनी हीरालाल जी ने प्रथम प्रयास में ही 1986 में पीपीएस की परीक्षा प्राप्त कर क्षेत्र व जिला का नाम रोशन किया। 
इनकी प्रथम नियुक्ति देवरिया जनपद में हुई। इन्होंने विभिन्न जनपदों में पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पद संभालते हुए अपनी लोकप्रियता बढा़ई। और आज़मगढ में भी 20 वीं वाहिनी पीएससी कमांडेंट के पद पर रहे और राष्ट्रपति पदक से सम्मानित हुए। वर्तमान में लखनऊ के आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा में डीआईजी ईओ डब्ल्यू पद पर कार्यरत थे। बचपन से ही हीरालाल जी संगीत से प्रेम करते थे। और सभी का सम्मान करते थे। ये चार भाईयों में तीसरे नम्बर पर हैं। हीरालाल अपने कामयाबी का पूरा श्रेय अपने बडे़ भाई स्वः मोतीलाल व पिता स्वः कोलाहल को देते हैं। इनसे प्रेरणा लेकर इनके भतीजे जितेन्द्र सोनी, महेन्द्र सोनी, हरेन्द्र व राजेश सोनी भी सरकारी सेवा में कार्यरत हैं। बधाइयां देने वालों में राजेन्द्र बर्नवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाषचंद्र जायसवाल, ओंकार बर्नवाल, डा0 राजाराम सिंह, कवि भालचन्द्र त्रिपाठी, प्रदीप जायसवाल, शम्भूनाथ गुप्ता, अजय सिंह आदि लोग रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment