.

.

.

.
.

आज़मगढ़:मृत समझ कर फेंका गया युवक जिंदा निकला,अस्पताल में भर्ती



अज्ञात चार पहिया वाहन सवारों द्वारा कप्तानगंज निवासी युवक को अतरौलिया में नदी किनारे फेंके जाने की चर्चा

पुलिस युवक के सामान्य स्थिति में आ जाने की प्रतीक्षा में है

 राजेश कुमार सिंह: अतरौलिया: आज़मगढ़: मरा समझकर फेंका गया युवक जीवित निकला , पुलिस ने उसे अस्पताल में दाखिल करा कर पड़ताल शुरू कर दी है। बता दे कि थाना कप्तानगंज कस्बा निवासी अफजल का पचीस वर्षीय पुत्र को मरा हुआ समझकर अज्ञात हमलावर अतरौलिया थाना क्षेत्र के केशवपुर पुल के पास नदी के किनारे फ़ेक कर फरार हो गए , जिसे सुबह स्थानीय लोगों ने पड़ा देखा तो एक सौ बारह नंबर पर काल करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोयलसा रानीपुर अस्पताल पहुचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। वही अस्पलात में होश आने के बाद आसिफ ने पुलिस को अपना नाम पता बताया जिस पर पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को देकर अस्पताल बुलाया। आसिफ की ऐसी हालत किसने की है अभी तक पता नहीं चल पाया है और परिवार की तरफ से भी कोई तहरीर नही दी गयी। वैसे पुलिस गम्भीर रूप से घायल आसिफ से पूछताछ जारी रखी हुई हैं । परिजनों ने बताया कि 18 जनवरी की देर शाम आसिफ कप्तानगंज कस्बे में स्थित अपनी दुकान के पास मुंह धो रहा था तभी एक सफेद रंग की बुलेरो कार से उतरकर कुछ अज्ञात लोग उसको बुलेरो में बैठाकर कहीं चले गए थे। तबसे परिजन इसकी इधर उधर तलाश भी कर रहे थे । आसिफ को कौन लोग अपने साथ ले गए थे और क्यो इसे मारकर मरा हुआ समझ कर फरार हो गये थे अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर ने बताया कि 24 वर्षीय कप्तानगंज निवासी युवक पुल के नीचे घायल अवस्था में पाया गया है जिसे जिला अस्पताल भेजा गया है। वह अभी बात करने की स्थिति में नहीं है । पुलिस द्वारा घटनाक्रम के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment