.

.

.

.
.

आज़मगढ़: विद्यार्थी परिषद ने वेब सीरीज 'तांडव' के विरोध में प्रदर्शन कर फूंका पुतला



वेब सीरीज के निर्देशक व अभिनेता का पुतला फूंक पोस्टर भी जलाया गया


आजमगढ़: शहर के शिब्ली कालेज के पास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आर्यमगढ़ नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा तांडव फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया और सैफ अली खान सहित अन्य कलाकारों का पुतला जलाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तांडव वेब सीरीज में हिंदू देवी देवताओं के अपमान का आरोप लगा जमकर नारेबाजी की। मौके पर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे। मौके पर एडीएम, सीओ सिटी, शहर कोतवाल जमे रहे। मौके पर परिषद कार्यकर्ताओं ने कहा कि तांडव वेब सीरीज के माध्यम से कुछ लोग अराजकता का माहौल पैदा करने के लिए हिन्दू धर्म व उनके देवी देवताओं के प्रति अपमान जनक टिप्पणी, जातिगत विद्वेष को बढ़ाने में लगे हैं । उन्होंने तांडव वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर व सैफ अली खान का पुतला नगर आन्दोलन प्रमुख विजय प्रताप सिंह उर्फ गोपी जी के नेतृत्व में फूंका और पोस्टर जलाया। नगर मंत्री रंजीत सिंह राकी ने कहा कि इस वेब सीरीज में कथित तौर पर हिन्दू देवी देवताओं को अमर्यादित तरीके से दिखाकर धार्मिक और जातिगत व सामाजिक भावनाओं को भड़काने का कार्य किया गया है। साथ ही देश में आपसी सौहार्द का वातावरण खराब करने का प्रयास किया गया है। जिला संयोजक संदीप सिंह गौड़ ने कहा कि इस देश में एक बड़ा षड्यंत्र चल रहा है जानबूझकर हिंदू भावनाओं को आहत करना और उसका मजाक बनाना यह फैशन सा बन गया है। जिसमें बॉलीवुड का एक बड़ा रोल है। नगर आन्दोलन प्रमुख विजय प्रताप सिंह गोपी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के हर एक कार्यकर्ता के साथ साथ समस्त हिन्दू समाज इसका पुरजोर विरोध करता है और विद्यार्थी परिषद ऐसी गन्दी मानसिकता रखने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करता है। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री शिवम पाण्डेय, जिला संयोजक संदीप सिंह गौड़, नगर अध्यक्ष दिनेश सिंह रघुवंशी, नगर मंत्री रंजीत सिंह राकी, जिला कार्यालय मंत्री अन्तरिक्ष सिंह,समर प्रताप सिंह ,दिव्यांश राय, अभिनव सिंह, दिव्यांशु पाण्डेय, अंकुर श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, गौरव गुप्ता,अश्वनी मिश्रा,श अंकित पाण्डेय, रजत राय, शिवम तिवारी,पार्थ दूबे जी सहित परिषद के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment