.

.

.

.
.

आज़मगढ़: यातायात नियंत्रण में सहयोग को बनाए गए 40 ट्रैफिक वालिटियर



पुलिस लाइंस परिसर में यातायात माह अभियान का भव्य समापन हुआ

आजमगढ़ : यातायात माह अभियान का सोमवार को भव्य समापन हुआ। इस मौके पर प्रभारी एसपी पंकज पांडेय ने शहर में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने में सहयोग प्रदान करने के लिए 40 ट्रैफिक वालिटियर नियुक्त किए। एक-एक वालिटियर को परिचय पत्र भी प्रदान किया। इस दौरान आयोजित जागरूकता अभियान में पेंटिग व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजयी रहे 48 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करने के लिए सभी से अपील करने के साथ ही मेधावियों को प्रशस्तिपत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। छात्रों ने भी भरोसा दिया कि ट्रैफिक नियमों की जानकारी अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
पुलिस लाइंस परिसर में आयोजन रविवार को सुबह 11 बजे शुरू हुआ। यातायात माह के दौरान शहर को यातायात के ट्रैक पर न दौड़ पाने के लिए जरूरी कारकों पर चर्चा हुई। इसमें वालंटियर की कमी महसूस किए जाने पर 40 लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई। एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने उपस्थित छात्र, छात्राओं उनके अभिभावकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। कहा कि एक-एक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझे तो ट्रैफिक की मुश्किलें धीरे-धीरे कम हो जाएंगी। सीओ सिटी राजेश तिवारी ने कहा कि छात्र-छात्राएं ठान लें तो यातायात की समस्या समाप्त हो जाएगी। यातायात माह में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ट्रैफिक प्रभारी कौशल पाठक, मुख्य आरक्षी मुन्ना सिंह, आरक्षी चंद्रेश मिश्र, विवेक सिंह, पूर्णमासी पासवान को एसपी नगर व ग्रामीण ने उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment