.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अवैध कब्जे को प्रशासन ने जेसीबी लगा कर ढहाया


जिसने अवैध कब्जा किया था वही बार-बार सीएम पोर्टल पर शिकायत कर रहा था

बार बार शिकायत का जवाब देने से परेशान हुए स्थानीय प्रशासन ने नापी करा कर की कार्यवाही

सरायमीर :आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती पावर हाउस के पास एक भूखंड को लेकर विवाद ऐसा उठा कि प्रशासन भी परेशान हो गया। जिसने अवैध कब्जा किया था वही बार-बार सीएम पोर्टल पर शिकायत कर रहा था कि कुछ लोग उसकी जमीन कब्जा करना चाह रहे हैं। कई बार शिकायत के बाद जवाब स्थानीय प्रशासन को देना पड़ रहा था तो प्रशासन ने विवाद का अंत करने का फैसला लिया और नापी कराने के बाद अवैध कब्जे को जेसीबी से ढहवा दिया।
कार्रवाई में उप जिलाधिकारी निजामाबाद राजीव रत्न सिंह व विभाग के अन्य लोग शामिल थे। एसडीएम के अनुसार जमीन दिल कुमार व दिलबहार आदि के नाम से थी जिसको इन लोगों ने अबू हातिम निवासी मंजीरपट्टी को बैनामा कर दिया था। उस जमीन पर पक्का निर्माण कराकर बस्ती गांव के कुछ लोगों ने जबरन कब्जा किया था। उसके बाद भी मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी कि मेरी जमीन को लोग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उस जमीन को इन्हीं लोगों ने कब्जा किया था। पोर्टल पर शिकायत होने पर जब उस जमीन की क्षेत्रीय लेखपालों द्वारा नापी कराई गई तो जमीन दिल कुमार व दिलबहार आदि के नाम से अंकित पाई गई। इसके बारे में तहसील प्रशासन ने कब्जा करने वालों को नोटिस भी जारी किया कि उक्त जमीन को खाली कर दिया जाए। इसके बाद भी जमीन को लोगों ने खाली नहीं किया। इसके बाद सोमवार को उपजिलाधिकारी ने टीम के साथ पहुंचकर कब्जा की गई जमीन पर जेसीबी चलवा दिया। संबंध में उपजिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह ने बताया कि जिस व्यक्ति ने जमीन को कब्जा किया है उसी द्वारा फर्जी तरीके से मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई कि मेरी जमीन को कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल मामले का निस्तारण करा दिया गया। इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल ज्ञान प्रकाश तिवारी, राजस्व निरीक्षक सुनील प्रजापति, इंस्पेक्टर सरायमीर अनिल सिंह, विपिन सिंह, आशुतोष मिश्रा व महिला पुलिस कर्मी मौजूद रहीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment