.

.

.

.
.

आजमगढ़:अब बुजुर्ग घर बैठे ले सकते हैं पुलिस की मदद


सवेरा योजना में जिले में अब तक 9905 बुजुर्ग करा चुके हैं पंजीकरण

आजमगढ़ : जिले में बुजुर्गों को सुरक्षा संबंधी मदद के लिए अब थानों व चौकियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। शासन की ओर से सवेरा योजना के तहत बुजुर्गों को घर बैठे फोन से ही सुरक्षा संबंधी मदद मिल सकेगी। इसके लिए बुजुर्गों को सवेरा योजना में अपना पंजीकरण करवाना होगा। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की योजना सवेरा बुजुर्गों की मदद करेगी। योजना के तहत जिले का कोई भी बुजुर्ग यूपी 112 पर कॉल करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके बाद यदि किसी को सुरक्षा संबंधी मदद की जरूरत होगी तो 112 की पीआरबी व संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर सहायता पहुंचाने का कार्य करेगी। जिले मे अब तक 9,905 बुजुर्गो का सबेरा योजना में पंजीकरण किया जा चुका है । मदद के लिए जिला व थाना स्तर पर वरिष्ठ नागरिक सेल का गठन किया गया है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment