.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जानिए , शिक्षक निर्वाचन में किस बूथ पर कितना मतदान हुआ ....



जिले में 2960 पुरुष तथा 812 महिलाओ ने मतदान किया

आजमगढ़ 01 दिसम्बर-- गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के अन्तर्गत जनपद के कुल 23 मतदेय स्थलों पर सायं 5:00 बजे तक कुल 5133 मतदाताओं के सापेक्ष 3772 मत (73.49 प्रतिशत) पड़े, जिसमे 2960 पुरुष तथा 812 महिलाओ ने मतदान किया। जिसमें पोलिंग स्टेशन क्षेत्र पंचायत कार्यालय लालगंज में 134 के सापेक्ष 112 मत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय ठेकमा में 141 के सापेक्ष 104 मत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय मेंहनगर में 194 के सापेक्ष 146 मत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय तरवां में 111 के सापेक्ष 88 मत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय फूलपुर में 41 के सापेक्ष 30 मत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय मार्टीनगंज में 223 के सापेक्ष 176 मत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय अहरौला में 247 के सापेक्ष 190 मत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय पवई में 277 के सापेक्ष 214 मत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय अतरौलिया में 92 के सापेक्ष 76 मत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय कोयलसा में 195 के सापेक्ष 125 मत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय बिलरियागंज में 334 के सापेक्ष 253 मत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय महराजगंज में 230 के सापेक्ष 193 मत, तहसील कार्यालय सगड़ी में 394 के सापेक्ष 283 मत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय हरैया में 201 के सापेक्ष 156 मत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय रानी की सराय में 226 के सापेक्ष 181 मत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय पल्हनी में 557 के सापेक्ष 347 मत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय मुहम्मदपुर में 122 के सापेक्ष 94 मत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय मिर्जापुर में 124 के सापेक्ष 94 मत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय तहबरपुर में 106 के सापेक्ष 80 मत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय जहानागंज में 315 के सापेक्ष 219 मत, क्षेत्र पंचायत कार्यालय सठियांव में 319 के सापेक्ष 212 मत, शिब्ली डिग्री कालेज में 388 के सापेक्ष 288 मत, तहसील कार्यालय सदर आजमगढ़ में 162 के सापेक्ष 111 मत पड़े।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment