.

.

.

.
.

आज़मगढ़: दीवानी बार एसोसिएशन चुनाव,रामप्यारे अध्यक्ष व देवनरायन मंत्री चुने गए


विजेता प्रत्याशियों को माल्यार्पण कर स्वागत करने के लिए होड़ मची रही

आजमगढ़: दीवानी बार एसोसिएशन के चुनाव की शनिवार को हुई मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर रामप्यारे सिंह और मंत्री पद पर देवनरायन शुक्ला ने विजय हासिल की। कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों पर मारूत कुमार पांडेय और नसीरूद्दीन खां निर्विरोध चुने गए। इसके अलावा आयव्यय निरीक्षक पद पर राकेश कुमार दूबे भी निविर्रोध चुने गए।
शनिवार को सुबह आठ बजे से बार के हाल में मतगणना शुरू हुई। शाम लगभग साढ़े पांच बजे चुनाव परिणाम घोषित होते ही विजेता प्रत्याशियों के समर्थक में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। विजेता प्रत्याशियों को माल्यार्पण कर स्वागत करने के लिए होड़ मची रही।
दीवानी बार के अध्यक्ष पद पर रामप्यारे सिंह 818 मत पा कर निर्वाचित हुए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व अध्यक्ष दयाराम यादव को 774 मत पर हार का सामना करना पड़ा। मंत्री पद पर देवनरायन शुक्ला 706 मत पाकर विजयी घोषित हुए। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी द्विजेंद्र चतुर्वेदी को 588 मत मिले। इस पद पर अन्य तीन प्रत्याशियों में जयप्रकाश यादव को 175 मत,रविद्र कुमार यादव को 91 और रत्नेश कुमार गोंड को मात्र 40 वोट पर संतोष करना पड़ा । वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार श्रीवास्तव 862 मत पाकर निर्वाचित हुए। निकटतम प्रतिद्वंदी जयप्रकाश यादव को मत 606 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर श्रवण कुमार राय 808 मत पाकर निर्वाचित हुए। जबकि प्रतिद्वंदी महेंद्र यादव को 465 मत पाकर हार का सामना करना पड़ा। चंद्रभान राम 286 मत पा कर तीसरे स्थान पर रहे।
सह मंत्री के तीन पदों पर रवि प्रताप सिंह 737,अजय कुमार राय 726 और देवेंद्र कुमार अस्थाना 717 मत पाकर विजयी घोषित हुए। जबकि आशुतोष यादव को 595,अमित कुमार राय को 537,राममिल चौहान को 537 और अरविद कुमार को 285मत पा कर हार का सामना करना पड़ा। वरिष्ठ कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में कैलाशपति लाल 1147 मत,सत्यानंद राय 1039,जितेंद्रनाथ पाठक 915,विनोद कुमार सिंह 908,मनोज कुमार सिंह 900 और राघवेंद द्विवदी 843 मत पाकर निर्वाचित हुए। जबिक कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अमित कुमार श्रीवास्तव,आशुतोष कुमार अस्थाना,दुर्गा प्रसाद पांडेय, संजीव कुमार राय,आशुतोष कुमार सिंह और कलीमुर्रहमान निविर्रोध चुने गए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment