अतरौलिया क्षेत्र के कंतालपुर गांव का मामला,पुलिस जांच में जुटी
आजमगढ़: अतरौलिया में एक ढाबा में आग लगने से वह पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस बाबत पीड़ित ने सोमवार को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि फ्री में मीट ना देने पर पीड़ित का शिकार होटल जला दिया गया है। थाना क्षेत्र के कंतालपुर निवासी शंभू नाथ पुत्र मुन्नर ने थाने में तहरीर देकर अवगत कराया कि उसके मांसाहार होटल को कुछ लोगों ने रात में जलाकर खाक कर दिया। कंतालपुर निवासी शंभू नाथ शिकार होटल नाम से मांसाहार होटल पिछले छह महीने से जीविकोपार्जन हेतु भठ्ठे के पास अपनी ही जमीन में चलाया जाता था। जिसपर आए दिन मोनू यादव पुत्र हौसिला यादव व एक अज्ञात व्यक्ति आकर फ्री में मीट खाते थे और पैसा भी नहीं देते थे। वहीं पैसा मांगने पर जातिसूचक श्ब्द का प्रयोग करते थे। रविवार शाम को पुनः मोनू यादव व एक अज्ञात व्यक्ति मांसाहार होटल पर पहुंचे और रोज की भांति फ्री में मीट मांगने लगे। इस पर होटल स्वामी ने बार-बार दुहाई दी कि अब हम फ्री में नहीं दे सकते क्योंकि मेरे पास भी बाल बच्चे हैं इस पर खार खाए मोनू यादव ने देख लेने की धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए दुकान जलाने की बात करते मौके से चला गया। सोमवार सुबह जब होटल मालिक शंभू नाथ अपने होटल पहुंचा तो देखकर सन्न रह गया। होटल सुबह पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था। होटल स्वामी ने इस बाबत अतरौलिया थाने में तहरीर के माध्यम से उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। होटल मालिक शंभू नाथ के अनुसार होटल में करीब 60 से 65 हज़ार का नुकसान हुआ है। थाना प्रभारी दिनेश यादव ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद जांच की जा रही है, आवश्यक जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment