.

.

.

.
.

आज़मगढ़: हत्या के प्रयास में दो हुए गिरफ्तार,लाईसेंसी असलहा बरामद


रविवार को जमीन विवाद में चलाई थी गोली,07 लोग हुए थे घायल


आजमगढ़। एक दिन पूर्व सिधारी थाना क्षेत्र के राउतमऊ गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने लाइसेंसी बदूंक से फायर कर दिया था जिसमें छर्रे लगने से सात लोग घायल हो गये थे। वही आरोपी फरार हो गये थे। पीडित पक्ष विकास यादव पुत्र घरभरन यादव ने थाने में तहरीर दी थी जिस पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले का संज्ञान लेते हुए स्वयं एसपी भी घटनास्थल पर पंहुचे थे और उन्होंने पुलिस को आरोपियों को शीघ्र पकड़ने का निर्देश दिया था । सोमवार को दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार जितेन्द्र सिंह पुत्र अज्ञात, विशाल सिंह पुत्र संतोष सिंह, बन्टी सिंह पुत्र पचास सिंह व तीन चार लोग नाम पता अज्ञात द्वारा पीड़ित पक्ष के खेत मे एक लठ्ठा घुसकर जुताई करने से मना करने पर ललकराते हुए तथा विशाल सिंह द्वार अपने साथ लिये गये लाइसेंसी बंदूक से जान मारने की नियत से फायर कर दिया, जिससे वादी के भाई आशीष यादव , अरुण यादव, बहन सीमा यादव व पिता घरभरन को गोली लगने से घायल हो लहुलुहान होकर गिर पडे। इसके बाद घर पर चढकर वादी की माँ मुनाकी देवी को मारा पीटा और जान मारने की धमकी देने के आरोप भी है। सोमवार को थाना प्रभारी सिधारी विनय कुमार मिश्रा मय हमराह के थाना से रवाना होकर देख-भाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध ब्यक्ति,वाहन व आरोपियों की तलाश मे हाईडिल चैराहे पर मौजूद थे कि मुखबीर से सूचना मिली की गोली चलाने वाला अभियुक्त अपने दरवाजे पर लाइसेसी बंदूक के साथ खड़ा है। कही भागने के फिराक मे है इस सूचना पर विश्वास करके मय हमराही व मुखबीर के ग्राम राउतमूऊ पहुँच कर अभियुक्तगण विशाल सिह पुत्र संतोष सिह थाना सिधारी व जितेन्द्र सिंह पुत्र स्व नौजादी सिंह थाना सिधारी को कारण गिरफ्तारी कर लिया। अभियुक्त जितेन्द्र कुमार सिंह के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लाइसेसी असलहा भी बरामद किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment