.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 31 जोड़ों ने साथ जीने के वादे के साथ एक-दूजे का हाथ थामा



सामूहिक विवाह के साक्षी बने अफसर से लेकर जनप्रतिनिधि तक,नव दंपती को आशीर्वाद दिया

आजमगढ़: ठेकमा ब्लाक मुख्यालय पर जहां 31 जोड़ों ने साथ जीने की कसमों के साथ एक-दूजे का हाथ थामा तो उसी के साथ 62 परिवार के लोग एक-दूसरे के रिश्तेदार बने। ध्वनि विस्तारक यंत्रों से मंगल गीत तो बजाए जा रहे थे लेकिन वर-वधू के साथ आए लोग भी खुद को रोक नहीं सके। उनकी आवाज दूर तक भले न पहुंचे लेकिन पारंपरिक गीतों की ध्वनि मंडप में बैठे रिश्तेदारों के कानों तक जरूर पहुंची।सामूहिक विवाह के साक्षी बने अफसर से लेकर जनप्रतिनिधि तक। सभी ने नव दंपती को आशीर्वाद दिया तो प्रशासन की ओर से पायल, बिछुआ, कपड़े व बर्तन समेत 10 हजार रुपये का उपहार प्रदान किया गया। इसके अलावा वधू के खाते में 35 हजार नकद भेजे जाएंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा लालगंज जिला अध्यक्ष तथा ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र सिंह मुन्ना ने नवदंपती को आशीर्वाद एवं सरकार की तरफ से दी गई सुविधा प्रदान की। जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह, भाजपा नेता प्रमोद राय, बृजेश राय, राजकुमार, देवेंद्र राय, बरदह थाना अध्यक्ष विनोद कुमार, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण वशिष्ठ मुनि राम, वीरेंद्र कुमार यादव, बीडीओ प्रेमचंद राम, तहसीलदार प्रेमप्रकाश राय आदि मौजूद थे। ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र सिंह मुन्ना ने कहा कि अपनी बेटी की शादी में तो कोई भी आशीर्वाद देता है लेकिन एक साथ इतनी बेटियों को आशीर्वाद देने का मौका शायद ऊपर वाले ने ही उन्हें दिया है। ऐसे में सभी बेटियों के मंगलमय जीवन की प्रभु से वह याचना करते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment