.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अब कलेक्ट्रेट में खरीदिए सस्ता आलू और प्याज


पहले दिन उद्यान विभाग के स्टाल से 100 किलो आलू व 200 किलो प्याज की बिक्री हुई

आजमगढ़ : कलेक्ट्रेट में खरीदिए 33 रुपये किलो आलू और 43 रुपये किलो प्याज। उद्यान विभाग ने महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए शासन के निर्देश पर शुक्रवार को स्टाल लगाया। पहले दिन स्टाल से 100 किलो आलू व 200 किलो प्याज की बिक्री हुई। स्टाल का शुभारंभ एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह व उपनिदेशक उद्यान मनोहर सिंह ने किया। एक व्यक्ति के लिए दो-दो किलो आलू-प्याज बेचने की मात्रा निर्धारित की गई है। जिले में विभिन्न समितियां चार स्थानों पर स्टाल लगाएंगी। प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि हम जनता की जरूरतें पूरी करेंगे। थोक में 30 रुपये आलू व 40 रुपये प्याज खरीदकर लाया जा रहा है। पैकेजिंग व ट्रांसपोर्ट का खर्च निकाल कर दो रुपये अधिक दिया जा रहा है। बेलइसा मंडी व कलेक्ट्रेट में स्टाल लगाया गया है। शनिवार से जिला अस्पताल व नरौली पर भी स्टाल लगाया जाएगा। आलू व प्याज के बढ़ते दामों ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है। बाजार में आलू को 45 से 50 रुपये किलो बेचा जा रहा है। आम आदमी की मुश्किलों को कम करने के लिए शासन के आदेश पर जिला प्रशासन ने मंडी समिति और उद्यान विभाग को उचित दर पर आलू व प्याज आम जनता को उपलब्ध कराने को कहा है। जानकारी दी कि हमारे यहां कार्यरत अध्यक्ष सचिव औद्यानिक उत्पादन एवं विपणन सहकारी समिति बांसगांव व औद्यानिक उत्पादन एवं सहकारिता विपणन समिति सुल्तानपुर मिर्जापुर समितियों को निर्देश दिया गया है। हमारा विभाग प्रतिदिन इन स्टालों की मानीटरिंग करेगा, ताकि किसी को कोई परेशानी न होने पाए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment