.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मेंहनगर में डीजे पर नाचने के विवाद में चाकूबाजी, तीन गंभीर


तिलमापुर गांव में रात नौ बजे हुई घटना, मंडलीय अस्पताल से दो रेफर 

पुलिस ने चाकूबाजी से इनकार कर मामले को मारपीट का बताया

आजमगढ़ : शुक्रवार की देर रात डीजे पर नाचने के विवाद में चाकूबाजी हो गई। एक पक्ष के तीन युवक पेट एवं सीने में चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद दो युवकों वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। चाकूबाजी की घटना से मौके पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई थी। मेंहनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। 
मेंहनगर थाना क्षेत्र के तिलमापुर गांव स्थित तालाब किनारे शाम में व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। वहां छठ व भक्ति गीत बजाने के लिए डीजे की व्यवस्था थी। रात में नौ बजे गांव के लड़के तालाब किनारे गाना बजा रहे थे। गांव के ही दो युवक नाचने की जिद पड़ पर अड़े थे। वहां मौजूद रहे जितेंद्र व सुनील ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो कहासुनी होने लगी। जितेंद्र, सुनील के परिवार को जानकारी हुई तो विश्वजीत चौहान (20) पुत्र विजय बहादुर चौहान, बृजेश चौहान (25) पुत्र सतीश चाैहान, रवि चौहान (27) पुत्र सतीश चौहान मौके पर पहुंचकर छुड़ाने लगे। उसी दौरान दूसरे पक्ष के कई लोग पहुंचे तो हमलावार हो उठे। हमले में विश्वजीत, बृजेश के पेट तथा सतीश सीने में चाकू लगने से गंभीर घायल हो गए। चाकूबाजी के दौरान अफरातफरी मच गई। चीखपुकार मची तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर आ पहुंचे। लेकिन हमलावर उससे पूर्व भी भाग निकले थे। मेंहनगर के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि चाकूबाजी नहीं हुई है। मारपीट की सूचना पर सिंहपुर चौकी प्रभारी शंकर प्रभारी मौके पर गए हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment