.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मैराथन दौड़ में वाराणसी के धावकों का दबदबा



निजामाबाद में कई जिलों के धावकों ने दिखाई प्रतिभा,वाराणसी के मनीष यादव अव्वल रहे

आजमगढ़ के अमित दूसरे व गाजीपुर के आनंद तीसरे स्थान पर रहे

आजमगढ़ : निजामाबाद नगर में राजेश्वर योगी द्वारा संचालित सजल दिव्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में अद्भुत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के साथ ही पास पड़ोस के अन्य जनपदों के भी धावकों ने भाग लिया। बनारस के धावकों का दबदबा रहा। नई सड़क के प्रजापति कांप्लेक्स के पास से सुबह छह बजे 05 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का शुभारंभ राजेश्वर योगी द्वारा ध्वज दिखाकर किया गया। इन धावकों के आगे आगे पुलिसकर्मी एवं वालंटियर लगातार साथ चल रहे थे। दौड़ निजामाबाद से शुरू होकर फराहाबाद मोड़, असनी, स्टामर गंज, कटवा पुल होते हुए शीतला धाम होकर प्रजापति कंपलेक्स पर आकर समाप्त हुई। दौड़ में वाराणसी के मनीष यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दूसरे स्थान पर आजमगढ़ के मोहनपुर के अमित यादव व तीसरे स्थान पर गाजीपुर के आनंद राजभर रहे। चौथा स्थान वाराणसी के ही धीरज कुमार रहे। पांचवें स्थान पर युगल धावक वीरेंद्र राजभर तथा वीरेंद्र यादव वाराणसी ने संयुक्त रूप से सफलता हासिल की।
डाक्टर शैलेंद्र यादव, विश्वास यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमा यादव, मदन यादव, संतोष गौड़, चंद्रेश यादव,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सूरज श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की। प्रतियोगिता में प्रथम से पांचवे स्थान तक वालों को साइकल, चूल्हा, मिक्सर, ट्रैक सूट आदि देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट सेवा देने वालों को राजेश्वर योगी द्वारा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन आचार्य रामवृक्ष यादव तथा प्रबंधक विपिन यादव ने संयुक्त रूप से किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment