जहानागंज क्षेत्र के गोधौरा स्थित मृतका के मायके में हुई घटना
आजमगढ़: जहानागंज क्षेत्र के गोधौरा में बुधवार को दोपहर एक बजे छत के चुल्ले के सहारे साड़ी से लटककर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। मायके वालों के अनुसार ससुराल में प्रताड़ना से तंग आकर एक सप्ताह से वह मायके में रह रही थी। यहां भी फोन करके ससुराल वाले धन की मांग कर रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। गोधौरा निवासी हरिप्रसाद चौहान की इकलौती बेटी मनीषा चौहान का विवाह 12 मई 2019 को मेंहनगर थाना क्षेत्र के जमकी बल्लीपुर में संजय चौहान के साथ हुआ था। आरोप है कि उसके पति एवं सास द्वारा लगातार दहेज की मांग की जा रही थी अभी। एक सप्ताह पहले ही मनीषा अपने मायके आई थी। ससुराल में उसकी ननद की शादी पड़ी है। उसी के संबंध में ससुराल पक्ष द्वारा लगातार धन एवं अन्य सामान की मांग की जा रही थी। पिता के अनुसार इससे वह तनाव में रहती थी। बुधवार को दोपहर में उसके पति का फोन आया था और दोनों में नोकझोंक हुई। उसके बाद मनीषा ने छत के चुल्ले के सहारे साड़ी से लटककर जान दे दी। मृतका के आठ माह का एक पुत्र है। पिता हरिप्रसाद चौहान ने कहा कि दहेज की लालच में लोगों ने मेरी पुत्री की जान ले ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया। मायके पक्ष की ओर से थाने में दहेज उत्पीड़न को लेकर तहरीर दी गई है। हालांकि, दोनों पक्षों में वार्ता चल रही थी। इंस्पेक्टर ज्ञानुप्रिया ने कहा मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment