.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डीआईजी रेलवे पुष्पांजलि देवी ने जीआरपी थाने का निरीक्षण किया


विशेष फोकस प्लेटफार्म व ट्रेनों में सफर कर रही महिला यात्रियों की सुरक्षा पर रहा 

आजमगढ़। डीआईजी रेलवे पुष्पांजली देवी ने बृहस्पतिवार को जीआरपी आजमगढ़ थाने का निरीक्षण किया। डीआईजी ने थाने पर जवानों से गार्ड ऑफ आर्नर लिया। इसके बाद वह मालखाने में रखे गए शस्त्रों के रख-रखाव व सफाई को देखा। इसके बाद वह बैरक में पहुंचीं जहां उन्होंने जर्जर भवन की मरम्मत कराने के लिए आईओडब्ल्यू व स्टेशन मास्टर को निर्देश दिए। करीब तीन घंटे तक वह थाने में रहीं और विभिन्न बिदुओं पर निर्देश दिया। उनका विशेष फोकस प्लेटफार्म व ट्रेनों में सफर कर रही महिला यात्रियों की सुरक्षा पर था।
अपराह्न करीब 2.45 बजे डीआईजी रेलवे राजकीय पुलिस लखनऊ पुष्पांजली देवी थाने में पहुंचीं। कार्यालय निरीक्षण के दौरान मुकदमों के बारे में जानकारी जुटाई। आनलाइन एफआइआर, ट्वीटर हैंडल, यूपी 100, टोकन सिस्टम पर बनाए गए रजिस्टर बनाकर बाकायदा मानीटरिग करने का निर्देश दिया। फाइलों के रख-रखाव पर उन्होंने विशेष ध्यान देने को कहा। ट्रेन में सक्रिय जहरखुरानों के बारे में जानकारी जुटाकर उनकी गिरफ्तारी पर जोर दिया और वांछित बदमाशों को सूचीबद्ध करने का निर्देश एसओ श्यामदेव को दिया। मालखाना, भोजनालय, बैरक का निरीक्षण करने के बाद डीआईजी पुष्पांजलि ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। ट्रेनों में जांच और ड्यूटी गश्त की जानकारी मुख्यालय तक उपलब्ध कराने की बात कहीं। इस मौके पर एसआई शिवकुमार यादव, हेड कांस्टेबिल परमात्मा, रामाश्रय, कांस्टेबिल जीतेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, स्टेशन मास्टर भूपेंद्र सिंह, आरपीएफ के एसआई हरिराम यादव सहित आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment