.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अब आलू प्याज की कलेक्ट्रेट, जिला अस्पताल व मंडी में लगेंगी दुकाने


आलू, प्याज व अन्य सब्जियों के दाम निर्धारित करने को मुख्य सचिव ने दिए हैं सख्त निर्देश

व्यापारी आलू, प्याज व अन्य सब्जियां का अवैध भंडारण न करें- एडीएम

आजमगढ़ : आलू, प्याज और अन्य सब्जियों के दाम बढ़ने और भंडारण को लेकर शासन सख्त हो गया है। मुख्य सचिव के निर्देश के अनुपालन में प्रशासन जुट गया है। कलेक्ट्रेट, जिला अस्पताल एवं मंडी में निर्धारित मूल्य की अलग से दुकानें लगेंगी, जहां आमजनता वहां से निर्धारित मूल्य पर आलू, प्याज और अन्य सब्जियां खरीद सकेंगे। मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि आलू, प्याज और अन्य सब्जियों के दाम एक निर्धारित दर से ऊपर न बढ़ने पाए। निर्देश के अनुपालन में सभी एसडीएम एवं सीओ को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों मे मंडी एवं अन्य स्थानों पर निर्धारित करवाएं की सब्जियों के दाम ज्यादा न बढ़े। कोई भी व्यक्ति इसका अवैध भंडारण न करने पाए। इसके लिए छापेमारी की कार्रवाई की जाए। जहां भी अधिक भंडारण और ज्यादा मूल्य पर बिक्री की जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह ने मंडी सचिव को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन सब्जियों के दाम प्रकाशित करवाएं। जिला उद्यान अधिकारी व मंडी सचिव को कलेक्ट्रेट, जिला अस्पताल एवं मंडी में निर्धारित मूल्य की एक-एक दुकान खोलवाने के निर्देश दिए गए हैं। व्यापारियों को भी अवगत करा दिया गया है कि आलू, प्याज व अन्य सब्जियां का अवैध भंडारण न करें। निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर सब्जियां न बेचें। व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी एसडीएम, सीओ, उद्यान विभाग एवं मंडी सचिव को निर्देशित किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment