.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मण्डलायुक्त ने किया बूढ़नपुर के अतरैठ में खाद्यान्न गोदाम का औचक निरीक्षण


मण्डल के तीनों जनपदों में भी एसडीएम एवं अधिकारियों के माध्यम से गोदामों का हुआ निरीक्षण


आज़मगढ़ 2 नवम्बर -- मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने मण्डल के जनपदों मंे खाद्यान्न वितरण को शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाने के उद्देश्य से जहाॅं आज़मगढ़, मऊ एवं बलिया में जनपदीय अधिकारियों एवं उपजिलाधिकारियों की टीम गठित कर खाद्य गोदामों का औचक निरीक्षण कराया वहीं वह स्वयं जनपद आज़मगढ़ की तहसील बूढ़नपुर अन्तर्गत ग्राम अतरैठ में गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के उठान का स्टाक से मिलान के साथ ही आनलाइन रजिस्टर से भी मिलान किया। आनलाइन रजिस्टर अपडेप नहीं पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने गोदाम प्रभारी को तत्काल अद्यतन करने का निर्देश दिया। निरीक्षण में पाया गया कि गोदाम दो स्थान पर है परन्तु दोनों का रजिस्टर एक ही है। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने इस स्थिति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि दोनों स्थानों का अलग अलग रजिस्टर बनाया जाय। खाद्यान्न उठान का रोस्टर चेक करने पर पाया गया कि रोस्टर तो बनाया गया है परन्तु उसे नोटिस बोर्ड पर चस्पा नहीं किया गया है। इस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि उठान का रोस्टर नोटिस बोर्ड पर अनिवार्य रूप से चस्पा होना। इसी प्रकार यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि कतिपय कोटेदारों द्वारा उठान की जमा धनराशि (खाद्य मूल्य) के सापेक्ष पूरा उठन नहीं किया जा रहा है बल्कि उठान का कुछ भाग गोदाम पर ही छोड़ दिया जाता है। इस सम्बन्ध में उन्होंने गोदाम प्रभारी को सख्त हिदायत दी कि कोटेदारों द्वारा जमा धनराशि का शत प्रतिशत उठान होना चाहिए, किसी भी उठान अवशेष नहीं रहनी चाहिए। इसके अतिरिक्त मण्डलायुक्त द्वारा खाद्य सामग्री के रख रखाव, इलेक्ट्रानिक कांटे, गोदाम के बाहर खड़े वाहनों की स्थिति, खाद्यान्न बोरे में स्टेन्सिल की नम्बरिंग आदि का विधिवत निरीक्षण किया तथा पाई गयी कमियों को तत्काल दूर करने का निर्देश देते हुए गोदाम प्रभारी को आगाह किया कि एक सप्ताह बाद पुनः निरीक्षण किया जायेगा, यदि उस समय तक कमियाॅं दूर नहीं की गयी तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण के समय जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, उपजिलाधिकारी निजामाबाद राजीव रत्न सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment