.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मंडलायुक्त ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण


अनुपस्थित चल रहे चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

अन्य जिलों से बेहतर सफाई व्यवस्था पर जताया संतोष

आजमगढ़ : मंडलायुक्त ने गुरुवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकांश व्यवस्थाएं ठीक मिलीं लेकिन दो चिकित्सकों के अनाधिकृत रूप से काफी दिनों से अनुपस्थित रहने पर उन्होंने कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का निर्देश दिया। डिजिटल एक्स-रे मशीन के खराब होने की शिकायत पर जल्द से जल्द ठीक कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों व कर्मचारियों के माथे पर पसीना नजर आ रहा था।मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सबसे पहले डाक्टरों की उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया जिसमें दो डाक्टर अनुपस्थित मिले तो एक रेडियोलाजिस्ट की हाजिरी होने के बाद भी अपनी कुर्सी पर नहीं थे। उनके बारे में एसआइसी ने बताया कि वह कोर्ट में बयान दर्ज कराने गए हैं। दवा भंडार में स्टाक मेंटिनेंस में भी कमी पाई गई। इंचार्ज ने बताया कि भाई की मौत हाेने के कारण स्टाक मेंटेन नहीं कर सके हैं। उसके बाद विभिन्न वार्डों में घूमकर मरीजों का हालचाल जाना और उनके खाने-पीने की व्यवस्था से अवगत हुए। निरीक्षण के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्होंने बताया कि अब तक जितने जिलों में रहा हूं, उसकी अपेक्षा यहां सफाई की व्यवस्था संतोषजनक है। एक टायलेट में गंदगी मिली जिस पर उन्होंने एसआइसी को साफ-सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी एके मिश्रा, प्रमुख चिकित्साधीक्षक एसकेजी सिंह आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment