.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुलिस छापेमारी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद, तीन गिरफ्तार


बिलरियागंज थाना पुलिस ने छिछोरी गांव में छापेमारी कर 10 कुंतल से ज्यादा मांस बरामद किया

आज़मगढ़: बिलरियागंज थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात छिछोरी गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति के मकान व अहाते से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार करने में भी सफलता पाई। बरामद प्रतिबंधित मांस को गड्ढा खोद कर दफन करा दिया गया है।मुखबिर के माध्यम से बिलरियागंज पुलिस को शुक्रवार की देर रात यह सूचना मिली कि छिछोरी गांव निवासी फौव्वाद के अहाते व मकान पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस काटा जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को देखा तो उस पर तमंचे से फायर कर दिया। खुद का बचाव करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अहाता व मकान पर छापेमारी किया तो मौके से से पुलिस ने 10 कुंतल 42 किलो 600 ग्राम प्रतिबंधित मांस, तीन प्रतिबंधित मवेशियों के खाल, कटे मवेशियों के अवशेष, पांच चापड़, एक तमंचा-कारतूस, दो बाइक बरामद किया। इसके अलावा मौके से पुलिस ने शफीक अहमद पुत्र अली, सर्फुद्दीन व हेसामुद्दीन पुत्रगण अली शब्बर निवासीगण छिछोरी थाना बिलरियागंज को पकड़ने में भी सफलता पाई। इस दौरान कुछ अन्य युवक भी मौके से फरार हुए, जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगी है। बरामद प्रतिबंधित मांस को पुलिस ने गड्ढा खोद कर दफन करा दिया और अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment