बरदह के ठेकमा बाजार के पास हुआ हादसा, दूसरा ट्रक चालक फरार
आज़मगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार के पास रविवार की रात दो ट्रकों की आमने सामने की टक्कर में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दूसरा ट्रक चालक फरार हो गया। घटना के बाद घंटों रोड जाम रहा। रात में पुलिस के पहुंचने पर अवागमन बहाल हुआ। एक ट्रक माल लेकर जौनपुर की ओर से तथा दूसरा ट्रक माल लेकर आजमगढ़ की ओर जा रहा था। बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा के पास पहुंते ही रात में दोनों ट्रकों की आमने सामने टक्कर हो गई। एक ट्रक का चालक 28 वर्षीय अनमोल धकने पुत्र सदा शिव निवासी जवाल वाड़ी पथरडी जिला अहमेदनगर जोहारवाड़ी महाराष्ट्र की मौके पर मौत हो गई। दूसरा ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बरदह थाना प्रभारी विनोद कुमार, ठेकमा चौकी प्रभारी संजय सिंह मौके पर पहुंचे। दुर्घटना के बाद अवरूद्ध हुए मार्ग को शुरू कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment