.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पीस कमेटी की बैठक में आगामी त्योहारों को सादगी से मनाने पर हुई चर्चा


बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए इस बार पर्वों पर भीड़ -भाड़ न लगे- एसडीएम, बूढ़नपुर

सरकार की कोई गाईड लाईन आने पर ही लगेंगी पटाखों की दुकानें

अतरौलिया : आज़मगढ़ आगामी दीपावली, छठ पूजा ,भैया दूज आदि त्योहारों को देखते हुए थाना परिसर में की गई पीस कमेटी की आवश्यक बैठक । बता दे कि दीपावली व छठ पर्व को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शांति कमेटी की बैठक उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश मिश्रा तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर महेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव द्वारा थाना परिसर में किया गया। बैठक में कोरोना वायरस का तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए इस बार छठ महा पर्व को भीड़ -भाड़ रहित सामान्य तरीके से मनाने पर चर्चा की गयी। कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के दृष्टिगत कार्यवाही सुनिश्चित की गई । कोविड-19 के नियमों का अनुपालन के सुनिश्चितता पर जोर दिया गया।उपजिलाधिकारी दिनेश मिश्रा ने कहा कि देश करोना काल के संकट से जूझ रहा है।सरकार ने इस बार सभी पर्व को सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया है।उपजिलाधिकारी ने कहा कि पटाखे की दुकाने बिना लाईसेन्स के कदापि नहीं लगेगी। अगर दीपावली तक सरकार की कोई गाईड लाईन आ जायेगी तो सम्भवतः पूरब के पोखरे वाली बाग में पटाखे की दुकान लग सकती है ।बाजारों में पटाखों की बिक्री किसी भी हाल में नहीं होगी। उन्होंने कहा कि दीपावली आपसी भाई चारा का त्यौहार है इसे मिल कर भाई चारे व मिट्टी के दीपों के साथ मनायें। मन्दिर में भजन के समय तथा मस्जिद में अजा़न के समय कोरोना के बारे में लोगो को जागरूक करे। श्री मिश्रा ने बताया कि शासन का सख्त निर्देश है कि सभी पर्व पे कोविड 19 के नियमों का पालन किया जाय। छठ पर्व पे घाटों पर व्रती महिलाओं के आलावा घर के लोग रहेंगे। मौजूद लोगों ने पर्व सरकार के गाईड लाईन के अनुसार मनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। क्षेत्राधिकारी महेन्द्र शुक्ला ने कहा कि आजकल यातायात दिवस चल रहा है। इस लिए आपलोग अपने बच्चों से कहें कि वह हेलमेट लगाकर ही गाडी चलायें और अपनी सुरक्षा खुद करें। बिना लाईसेन्स के कोई भी पटाखा नहीं बेचेगा। पर्व में धर्म से संबंधित जो भी कार्य करने हैं उसे सामाजिक दूरी व मास्क लगाते हुए सम्पन्न करायें। मौके पर उप जिला अधिकारी दिनेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला, थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव ,सब इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप यादव ,प्रदीप सिंह , गोपाल जी,जितेन्द्र सिंह, माखन सिंह का0अवनीश,अविनाश,अमित,राजन, एस. आई. सौौरभ सिंह, साकिर हुुुसेेेन, प्ररवेश शुक्ला, हरिराम बागी, श्री राम यादव, सुरेेेश मिश्रा, अरविन्द कुमार, यमुना शुक्ला, दिनेश मध्येशिया, , सतीश सिंह,अशफ़ाक़ आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment