.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एक दर्जन नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को मिला नियुक्ति पत्र


सीएम योगी ने आनलाइन नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का वीडिया कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से शुभारम्भ किया

आजमगढ़ 23 अक्टूबर-- मुख्यमंत्री उ0प्र0, योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने आवास कालीदास मार्ग लखनऊ से उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, प्रयागराज से चयनित 3317 सहायक अध्यापकों का साफ्टवेयर के माध्यम से पदस्थापन एवं आनलाइन नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का वीडिया कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से शुभारम्भ किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं लखनऊ से 05 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जनपद गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, मेरठ के नव नियुक्त सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) से संवाद किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक समाज का मार्ग दर्शक होता है, उसे अपने व्यक्तित्व के निर्माण में सुधार लाने की जरूरत है। उन्होने कहा कि नव नियुक्त शिक्षक अपनी पूरी ऊर्जा व क्षमता का उपयोग पढ़ाने में करें। ज्ञान असीमित है, अपने विषयों के पाठ्यक्रम पर निरन्तर कार्य करें और अपने अनुभवों को तकनीक से जोड़कर बच्चों को पढ़ायें, तभी आप एक सफल शिक्षक के रूप में जाने जायेंगे। आपका पढ़ाया हुआ विद्यार्थी किसी पद पर जायेगा, तो वह आपके सामने नतमस्तक होगा। इसी क्रम में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, विधायक फूलपुर-पवई व बीजेपी जिलाध्यक्ष लालगंज जनपद में नव नियुक्त 12 सहायक अध्यापकों (एलटी ग्रेड) को प्रतिकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें महजबी फातिमा गृह विज्ञान, स्वेता राय जीव विज्ञान, रविन्द्र यादव जीव विज्ञान, दीपिका पाण्डेय संस्कृत, सायमा इमामुद्दीन उर्दू, रेनू सेठ अंग्रेजी, लल्लन यादव गणित, संदीप यादव अंग्रेजी, सोनाली गुप्ता अंग्रेजी, कु0 रेखा गृह विज्ञान, राम सहाय लाल श्रीवास्तव अंग्रेजी व शशि प्रभा भारती संगीत, शामिल हैं। इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक मण्डल आजमगढ़ वाईके सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ0 वीके शर्मा उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment