.

.

.

.
.

आज़मगढ़: शर्तों से साथ खुले स्कूल,विद्यार्थियों के चेहरे पर लौटी रौंनक



पहले दिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम रही

आज़मगढ़: रिपोर्ट- राजेश सिंह: अतरौलिया: आखिरकर लम्बे इन्तेजार के बाद जिले में शिक्षा के मंदिरों के भी कपाट खुले गए । आज काफी दिनों बाद फिर से विद्यालय खुलने से बच्चों में काफी खुशी दिखी तो वही पहले दिन स्कूलों में बच्चो की संख्या बहुत कम रही। शासन के निर्देशानुसार कोविड़ 19 के दृष्टिगत एक दिन में कक्षा 09 से 12 तक के 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को दो पालियों में पढ़ाया जाएगा,शेष को अगले दिन बुलाया जाएगा तो वही विद्यार्थियों को बुलाने के पूर्व उनके अभिभावक से लिखित अनुमति प्राप्त करनी होगी। कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी के आदेशानुसार समस्त बोर्डोें के कक्षा 9 से 12 तक की विद्यालयों में भौतिक रूप से पठन-पाठन आज से प्रारम्भ कर दिया गया।जिसके क्रम में पटेल मेमोरियल इंटर कालेज,राजकीय बालिका इंटर कालेज समेत कई स्कूलों को कोविड-19 नियमों के अनुसार आज से खोल दिया गया। जिसमे एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी कर दी गयी है। वही आज से विद्यालयों को दो पालियों में संचालित किया जायेगा। प्रथम पाली में कक्षा 9 व 10 व द्वितीय पाली में कक्षा 11 व 12 के छात्रों को बुलाया जायेगा तो प्रत्येक कक्षा के लिए एक दिवस में अधिकतम 50 प्रतिशत ही विद्यार्थी बुलाने की अनुमति है, शेष 50 प्रतिशत विद्यार्थी अगले दिन बुलाने की अनुमति। कक्षाओं में भौतिक रूप से बुलाने के पूर्व उनके अभिभावक से लिखित अनुमति प्राप्त कर ली गयी। । स्कूल के शिक्षण कक्ष के कमरों, फर्नीचर, भवन, पुस्तकालय, प्रयोगशाला को दोनो पालियों में पृथक-पृथक सेनिटाइज कराया गया। इसके साथ ही स्कूल परिसर में हेल्प डेस्क की स्थापना भी की गयी एवं हेल्प डेस्क पर थर्मल स्कैनर से उनका तापमान चेक किया जा रहा एवं उनके हाथों को सेनिटाइज किये जाने के लिए सेनिटाइजर की भी व्यवस्था स्कूल प्रबंधन द्वारा करा दी गयी है। वही स्कूलों में ऐसे आयोजन कि अनुमति नही है, जहाॅ शारीरिक/सामाजिक दूरी का अनुपालन किया जाना सम्भव न हो। स्कूल के मुख्य गेट पर गोला बनाकर छात्र/छात्रों को प्रवेश कराया गया तथा मुख्य गेट पर हैण्डवाश, सेनिटाइज की व्यवस्था भी की गई तथा। दरवाजों के हैण्डिल, स्पर्श की गयी सतहों, नाब, सिटकनी आदि को नियमित रूप से सेनेटाइज किये जाने का आदेश भी शासन द्वारा दिया गया है। विद्यालय परिसर एवं मुख्य द्वार पर कोविड-19 से बचाव व सुरक्षात्मक उपायों सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से प्रदर्शन भी कुछ स्कूल पर मिला। तो वही कक्षा में सीटिंग प्लान इस तरह से बनाया गया कि छात्रों के बीच कम से कम 06 फीट की दूरी कायम रहें। किसी भी दशा में बगैर मास्क के प्रवेश न करने का निर्देश भी दिया गया। राजकीय बालिका इंटर कालेज में सभी मानक के अनुरूप सही पाया गया तो वही पटेल इंटर कालेज पर सुबह की पाली में बच्चो की उपस्थिति लगभग 20% ही दिखी।स्कूल के प्रचार्य डॉ0 अजीत कुमार सिंह ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार आज से विद्यालय दो पालियों में खोला गया है तथा अभिभावक से अनुमति मिलने के बाद ही बच्चों को बुलाया गया है साथ ही साथ सैनिटाइजर, मास्क ,थर्मल स्कैनिंग तथा बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गई है। बिना मास्क किसी बच्चे की आने की इजाजत नहीं दी गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment