.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सरायमीर में बैंक में हुई चोरी का पर्दाफाश, मुठभेड में दो शातिर चोर गिरफ्तार

Add caption

मौके से चोरी के रुपये ,अवैध असलहों के साथ कारतूस भी बरामद

आजमगढ़ : सरायमीर थाने की पुलिस ने चेकिंग अभियान व क्षेत्र भम्रण के दौरान मुखबीर की सूचना पर मुठभेंड में दो शातिर चोरो को रेलवे क्रासिंग पूनापोखर से गिरफ्तार कर लिया। मौके से तमंचा,चोरी के रूपये व माल भी बरामद हुए है। सरायमीर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह मय हमराहियान द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग कर रहे थे मुखबिर ने सूचना दिया कि तीन दिनों पूर्व भारतीय स्टेट बैंक सरायमीर मे लाकर तोड़ते हुए व्यक्ति की आपके द्वारा दिखाई गई फोटो में वह नामी चोर है और असलहा हमेशा लेकर चलता है। वह इस समय रेलवे क्रासिंग पूनापोखर के पास खङा अपने साथियो का इन्तजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुचकर क्रासिंग की तरफ बढे कि पुलिस की गाङी दूर से आते देख तेजी से उस क्रासिंग के पार भागने लगा। पुलिस बल से घिरता देख तमन्चा निकाल कर लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस बल द्वारा प्रशिक्षित तरिके से अपना बचाव कर अभियुक्त को दौडाकर घेरकर पकड लिया गया। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि पकडा गया अभियुक्त पिन्टू पुत्र वंशराज हरिजन निवासी पवई लाडपुर,खानकाह थाना सरायमीर है। अभियुक्त की तलाशी पर एक अदद तमंचा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा 4200 रूपये बरामद हुआ । बरामद पैसे के के बारे में पूछने पर बताया कि अपने साथियो के साथ कई दुकानों में चोरिया की है यह पैसा उन्ही चोरियो में मेरे हिस्से का है। पकङे गये लोगों से पूछने पर कि इस समय यहाँ क्या कर रहे हो पर बताया कि मै यहाँ अपने साथियो का इन्तजार कर रहा हूँ जिनके साथ मिलकर हम लोग खपङा गाँव में काशी गोमती ग्रमीण बैंक में चोरी करने वाले थे। पुलिस बल द्वारा आने वाले व्यक्ति का इन्तजार करने लगे कि थोङी देर बाद कस्बा सरायमीर की तरफ से एक व्यक्ति इधर उधर देखता हुआ आता दिखाई दिया तो पिन्टू नें बताया कि वह जो आ रहा है वही सोनू सरोज है उसके पास भी असलहा होगा । जैसे ही वह व्यक्ति पुलिस वालो के पास आया तो उसे अचानक घेर कर पकड़ लिया। उसकी पहचान सोनू सरोज पुत्र अम्बिका सरोज निवासी भड़सारी थाना मेहनगर निकली। जिसकी तलाशी से एक अदद तमन्चा 12 बोर व एक जिन्दा करातूस तथा 800 रूपये बरामद हुआ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment