.

.

.

.
.

आज़मगढ़: चक्रपानपुर पीजीआइ के लिए सोमवार से चलेगी रोडवेज बस


बस चलने से मरीजों, तीमारदारों व मेडिकल कर्मचारियों को काफी सहूलियत मिलेगी

आजमगढ़ : राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल चक्रपानपुर के लिए सोमवार से रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। बस चलने से वहां के मरीजों, तीमारदारों व मेडिकल कर्मचारियों को काफी सहूलियत मिलेगी। इनकी परेशानियों को देखते हुए ही बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल की दूरी जनपद से लगभग 25 किमी है। वहां से जिला मुख्यालय आने के लिए कोई साधन नहीं है। आटो रिक्शा चालक मरीजों व कर्मचारियों से मनमाना किराया वसूलते हैं। समय से वाहनों के न मिलने से काफी फजीहत होती है। दरअसल, मरीजों व तीमारदारों सहित पीजीआइ के कर्मचारियों का प्रतिदिन आवागमन जिला मुख्यालय से होता है। हालांकि पहले भी एक रोडवेज बस चलती थी, लेकिन कोरोना काल के चलते बंद कर दी गई थी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ललित श्रीवास्तव ने बताया कि चक्रपानपुर पीजीआइ के लिए प्रतिदिन रोडवेज बस सोमवार से शुरू कर दी जाएगी। बस रोडवेज से सुबह आठ बजे चलेंगी और चक्रपानपुर से शाम चार बजे आएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment