बच्ची के उपचार को पीडियाट्रिक सर्जन की जरूरत थी अतः बीएचयू भेजा गया - जिलाधिकारी
आजमगढ़: जिले के जीयनपुर की 8 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता बच्ची की हालत बहुत अच्छी नही है। बच्ची को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया है। दरअसल बुधवार की दोपहर एक 21 वर्षीय युवक ने बच्ची के साथ दरिंदगी की थी। जिससे उसे रक्त स्राव हो रहा है । जिला अस्पताल के डाक्टरों ने बच्ची की हालत देखकर उसे बीएचयू के लिए रेफर कर दिया है। वहीं जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया गया है । वहीं उक्त बालिका के इलाज के लिए पीडियाट्रिक सर्जन की जरूरत थी इस लिए उसे बीएचयू रेफेर कर दिया गया है । वह शीघ्र स्वस्थ होगी । जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की निवासी आठ वर्षीया बालिका के पिता एक दुकान चलाते हैं। पास के एक युवक की टेंट हाउस की दुकान है। युवक का बालिका के घर पहले से आना जाना था। युवक लड़की को बहला फुसला का अपने टेंट हाउस की दुकान पर लेकर चला गया। दुकान के अंदर उसने बालिका के साथ दुष्कर्म किया और डरा धमका कर छोड़। काफी देर बाद बालिका घर पहुंची तो उसे रक्त स्राव हो रहा था। परिजन चोट लगने की आशंका वश उसे लेकर एक निजी अस्पताल पर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने दुष्कर्म होने की बात कहते हुए रेफर कर दिया। घटना के बारे में पूछने पर बालिका ने पूरी जानकारी दी। इसके बाद बालिका के दादा ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस बालिका को लेकर सीएचसी अजमतगढ़ गई। बालिका की हालत देख कर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था । जीयनपुर कोतवाली प्रभारी नंद कुमार तिवारी ने बताया आरोपी दानिश पुत्र फकरूद्दीन निवासी थाना जीयनपुर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment