.

.

.

.
.

आज़मगढ़ के प्रवीण दुबई में दिल्ली कैपिटल की टीम से खेलेंगे आईपीएल

इकबाल अब्दुल्ला , सरफराज के बाद आईपीएल खेलने वाले जिले के तीसरे खिलाड़ी बनेंगे प्रवीण दूबे

कर्नाटक टीम से रणजी ट्राफी, विजय हजारे ट्राफी और सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं

आजमगढ़ : शहर के सुखदेव पहलवान स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट की बारीकियां सीखने वाले प्रवीण दुबे आइपीएल मैच में आज दिल्ली कैपिटल की टीम के लिए दुबई में खेलेंगे। उनकी टीम का सामना पंजाब की किग्स इलेवन से होगा। दिल्ली की टीम में उनके चयन की खबर से सगड़ी तहसील के नरहनखास गांव समेत पूरे जिले में जश्न का माहौल है। भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान राहुल द्रविण ने प्रवीण के अंदर की मेधा को छह वर्ष पूर्व तो विराट कोहली ने दो वर्ष पूर्व उनके बेहतर भविष्य की कामना की थी। प्रवीण दुबे की रुचि बचपन से ही क्रिकेट में थी, जिसे समझा उनके चाचा लक्ष्मीकांत दुबे ने। अग्निशमन विभाग में कार्यरत लक्ष्मीकांत दुबे वर्ष 2003 में प्रवीण को अपने साथ आजमगढ़ ले आए। जहां सुखदेव पहलवान स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में प्रवीण ने पढ़ाई के साथ क्रिकेट में भी पसीना बहाना शुरू कर दिया। स्टेडियम के कोच भानु शर्मा, उसके बाद भूपेंद्र वीर सिंह ने प्रवीण की बल्लेबाजी, बालिग फिल्डिग के कायल हुए। दोनों ही लोगों ने तराशना शुरू किया तो प्रवीण में निखार आती गई। कुछ ऐसी कि उनका चयन स्पो‌र्ट्स हास्टल मेरठ में हो गया। उनके कोच कहते हैं कि प्रवीण की अंगुलियों में गेंद को लेग ब्रेक कराने का जादू है। उनकी इसी खासियत को हथियार बनाने के लिए दिल्ली कैपिटल की टीम के रणनीतिकारों ने उन्हें अपने टीम में शामिल किया है। हालांकि, प्रवीण वर्ष 2017-18 में बंगलुरु की टीम के 40 खिलाड़ियों में शामिल रहे, लेकिन स्थान नहीं बना सके। उस समय भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने भी उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा किया था। क्रिकेट के धुरंधरों की सराहना से उत्साहित प्रवीण अपने खेल को धार देने में जुटे रहे। आज भी वह कर्नाटक टीम से जुड़े हैं। अब तक कर्नाटक टीम से रणजी ट्राफी, विजय हजारे ट्राफी, रणजी ट्राफी और सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 2016 और 2017 में भी आईपीएल टीम का हिस्सा रहे और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में शामिल रहे लेकिन उन्हें एक भी आईपीएल मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने टी-20 के घरेलू टूर्नामेंट्स में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए छह मैच में आठ विकेट लिए हैं। कर्नाटक को सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी जितवाने में अहम भूमिका अदा की। उनका बेहतर प्रदर्शन ही उन्हें दिल्ली कैपिटल टीम का हिस्सा बना दिया। दिल्ली कैपिटल ने उन्हें 35 लाख रुपये में खरीदा है। प्रवीण दुबे ने भी टीम में शामिल होने की पुष्टि की है। लेकिन यह भी कहा कि पिच एवं मौसम को देखने के बाद ही टीम की घोषणा की जाती है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment