.

.

.

.
.

आज़मगढ़: चक्का जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने लाठी भांज खदेड़ा




पुलिस पर भीड़ ने पथराव का किया प्रयास ,जाम करने में 16 नामजद, 20ं अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

भूमि विवाद में हुई मारपीट के मामले में दोनो पक्षों से पडी़ तहरीर,चार-चार लोग हुए नामजद

आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। जिसमें चार घायल हो गये। दोनों पक्ष थाने पंहुचे तो वहां एक पक्ष ने पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही का आरोप लगा कर मुख्यमार्ग जाम कर दिया । मौके पर पंहुचीं फ़ोर्स ने लाठियां भांजी तब जा कर जाम कर रहे लोग खदेड़े गए । रामपुर गांव के जीता सोनकर पुत्र जमुना सोनकर तथा दीपक राजभर पुत्र स्वर्गीय रामबली राजभर का जमीनी विवाद 6 महीने से अधिक समय से चल रहा है तथा इस जमीन को लेकर कई बार पंचायत भी हुई। मगर सुलह नहीं हो पाई। सोमवार को फिर से दोनों पक्षों में कहासुनी होते होते लाठी डंडे चलने लगे । जिसमें दीपक राजभर , प्रदीप राजभर, माता लक्ष्मीना तथा सोनकर पक्ष से अशोक पुत्र जीता सोनकर घायल हो गए । फिर दोनों तरफ के लोगों ने थाने का रुख किया। थाने में राजभर पक्ष ने आरोप लगाया कि हम लोग घायल भी हैं और हम ही लोगों को थाने में बंद कर दिया गया है । जिस पर राजभर बस्ती की लोगों ने आक्रोशित होते हुए आजमगढ़- गाजीपुर मार्ग मोड़ के पास रामपुर गांव में जाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। जाम करने वाले पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते रहे। चक्का जाम की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया भारी भरकम फोर्स के साथ पहुंची और पहले जाम हटवाने की कोशिश की पर लोग अड़े रहे। फिर पुलिस ने लाठी भांज कर लोगों को खदेड़ दिया । जिससे बौखलाए कुछ लोगों ने पुलिस के ऊपर पथराव भी किया। लेकिन पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल करते हुए व्यवस्था तथा आवागमन बहाल किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया ने बताया कि सड़क जाम मामले में 16 लोग नामजद, 20 लोगों अज्ञात पर मुकदमा कायम कर लिया गया है तथा लड़ाई झगड़े के मामले में दोनों तरफ से चार चार लोगों को नामजद कर मुकदमा कायम कर दिया गया,मामले में कार्यवाई की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment