.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मुठभेड़ में 02 सगे भाई ईनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,बाइक व तमंचे बरामद


आजमगढ़ में 25-25 हजार व बलरामपुर जनपद में 10- 10 हजार के इनामी हैं दोनों सगे भाई 

मनोज सिंह पर 18 और उसके भाई राकेश सिंह पर 20 मुकदमे दर्ज हैं 

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व अभियुक्तों की धरपकड़ के तहत फूलपुर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड में ईनामियां व हिस्ट्रीशीटर शातिर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से मोटरसाईकिल व तमंचा बरामद हुआ। प्रभारी निरिक्षक फूलपुर रत्नेश कुमार सिंह मय हमराहियान के साथ गुरूवार की देर शाम को चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन तथा तलाश वांछित अभियुक्त में जगदीशपुर पुलिया पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक मोटर साईकिल से दीदारगंज की तरफ से नहर रोड पकड कर भोरमऊ चौराहा पुलिया की तरफ आ रहे है जिनके पास अवैध असलहा भी है। जो आजमगढ व जनपद बलरामपुर से ईनामिया घोषित अपराधी भी है, और बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर प्रभारी निरिक्षक मय हमराही पुलिस बल के भोरमऊ चैराहा से करीब 200 मीटर आगे दीदारगंज की तरफ नहर रोड से कर जा रहे थे कि सामने से आ रही मोटरसाईकिल पर बैठे दो व्यक्ति पुलिस बल को देखकर अचानक बाइक को पीछे मोडकर भागना चाहे । अफरातफरी में वे मोटरसाईकिल से गिर गये तथा भागने का प्रयास किये। पुलिस बल द्वारा घिरा देख अपने-अपने पास लिये असलहों से दोनो व्यक्ति पुलिस पार्टी को लक्ष्य कर जान से मारने की नियत से फायर किये। पुलिस बल ने घेर कर दोनो व्यक्तियों को पकड लिया । कोतवाल ने बताया कि पकडे गये अभियुक्तों में मनोज सिंह पुत्र स्व.ह्दय नरायण सिंह निवासी सकिया बकिया थाना मेंहनाजपुर और राकेश सिंह पुत्र स्व. ह्दय नरायण सिंह निवासी सकिया बकिया थाना मेंहनाजपुर हैं। मौके पर तलाशी से अभियुक्तगण के पास से दो तमंचा ,दो खोखा कारतूस ,दो जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा एक मोटरसाईकिल बरामद हुआ। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ’25,000-25,000 रूपये’ के ईनाम घोषित किया गया था। वही बलराम पुर जनपद में दोनों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। मनोज सिंह पर 18 और उसके भाई राकेश सिंह पर 20 मुकदमे दर्ज हैं ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment