.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुरानी रंजिश में हुआ है दोहरा हत्याकांड, 06 नामजद

फ़ाइल फ़ोटो मृतक अश्मर एवम काजिम

मृतक अश्मर ने 20 पूर्व ही अपनी हत्या की आशंका जता पुलिस को पत्र भेजा था

आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकिया गांव में चाकू घोंपकर हुई दो युवकों की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की कहानी भी सामने आ रही है। वारदात में अश्मर और काजिम दो युवकों की जान चली गई । अब हो रहे खुलासे चौका देने वाले है । घटना में मृत अश्मर 20 दिन पूर्व ही अपने हत्या की आशंका जता चुका था और इस बाबत पुलिस को डाक के पत्र भी भेजा था। इस संबंध में परिजनों की ओर से पत्र मीडिया को सौंपा गया है। वहीं, घटना में शामिल मुख्य हमलावर कुछ दिनों पहले रेलवे टिकट की दलाली में पकड़े गए आरिफ उर्फ मुन्ना का पुत्र बताया जा रहा है। वह भी टिकट दलाली में नामजद है और अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। यही कारण है कि मुखबिरी की आशंका में भी हत्या की बात कही जा रही है।चकिया हुसैनाबाद में हुई घटना के पीछे पुरानी रंजिश और मुखबिरी दोनों ही बातें मुख्य तौर पर सामने आई है। इसकी पुष्टि परिजनों की ओर से सौंपे गए उस पत्र से हो रही है जो घटना में मारे गए असमर ने 21 सितंबर को डाक से एसपी व अन्य उच्चाधिकारियों को भेजा था। इसमें उसने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए जानमाल रक्षा की गुहार लगाई थी। उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में उसने बताया था कि वह लखनऊ में रहता है और पूर्व में गांव निवासी आरिफ उसे फर्जी मुकदमें में फसाने का प्रयास कर चुका है। इतना ही नहीं उस पर जानलेवा हमला भी हो चुका है। आरिफ अपने भाई दानिश, पुत्र आकिफ और वासिफ तथा भतीजे फरहान के माध्यम से उसकी हत्या करा सकता है। यह पत्र उसने रजिस्टर्ड डाक से भेजा था। इनके डर से वह घर भी नहीं आता था और कुछ दिनों पूर्व आया तो सोमवार को उसकी इन्हीं लोगों ने हत्या कर दी। घटना के बाद से हमलावर पक्ष के लोग घर छोड़ कर फरार है। घर पर सिर्फ महिलाएं ही है। वहीं घटना से गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। एसपी सिटी पंकज पांडेय मौके पर कैंप किए हुए है। घटना के बाद से ही चकिया गांव के साथ ही आसपास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। निजामाबाद पुलिस के साथ ही दीदारगंज, सरायमीर, गंभीरपुर थानों की पुलिस मौके पर तैनात है। बीती शाम डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे भी मौके पर पंहुचे। वहीं एसपी सिटी पंकज पांडेय सुबह से ही घटना स्थल पर जमे रहे। एसपी सिटी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते ही यह घटना हुई है। जहां तक मृतक असमर द्वारा पहले एसपी को पत्र भेज कर हत्या की आशंका जताए जाने की बात है तो इसकी कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल 06 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment