बीएसएफ में हवलदार हरेंद्र पांडेय का देहरादून में इलाज के दौरान हुआ था निधन
आजमगढ़: देहरादून में मृत बीएसएफ के हवलदार हरेंद्र पांडेय (56) का शव बुधवार की भोर में उनके निजामाबाद स्थित पैतृक गांव मोहनाठ लाया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। सीओ राजू शर्मा ने उनके शव पर तिरंगा लगाकर सम्मान व्यक्त किया तो वहीं अन्य जवानों ने फायर कर अंतिम सलामी दी। उसके बाद चार किलोमीटर दूर दत्तात्रेय धाम स्थित तमसा-कुंवर नदियों के संगम स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र पुष्कर पांडेय ने दिया। शव को स्वजनों के अलावा सीओ व अन्य जवानों ने कंधा दिया। देहरादून से शव को जहाज से लखनऊ और वहां से वाहन से शव को 49 वीं बटालियन के प्रकाश चंद की देखरेख में घर लाया गया। भी साथ थे 93 बटालियन श्रीनगर के हवलदार हरेंद्र की कुछ दिन पहले देहरादून में तैनाती की गई थी। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। स्वजन का कहना है कि इलाज के दौरान किडनी फेल हो जाने से सोमवार की शाम लगभग पांच बजे उनकी मौत हो गई।
Blogger Comment
Facebook Comment