.

.

.

.
.

आज़मगढ़: शहर के पार्कों के सुन्दरीकरण का खाका तैयार,पालिका ने शुरू किया कार्य



नगर पालिका द्वारा युद्धस्तर पर कुंवर सिंह उद्यान की साफ-सफाई चालू की गई

जल्द ही यह पार्क दूधिया रोशनी से जगमग होगा,क्रमवार सभी पार्को को संवारा जायेगा- प्रणीत श्रीवास्तव

आजमगढ़: स्वतंत्रता आन्दोलन की स्मृतियों को सहेजने के क्रम में सोमवार को प्रथम स्वतंत्रता सग्राम के अधिनायक रहे कुंवर सिंह के नाम पर स्थापित शहर के कुंवर सिंह पार्क को सहेजने व संवारने कर कार्य शुरू किया गया। इसके तहत पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव हनी के मार्गदर्शन पर नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा युद्धस्तर पर कुंवर सिंह उद्यान की साफ-सफाई की जा रही है। इसके साथ ही इसके सुन्दरीकरण का खाका भी तैयार कर लिया गया है, पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि श्री श्रीवास्तव ने कहाकि इस शहर में लोगों के घूमने टहलने व मार्निंग वाॅक के लिये कुंवर सिंह पार्क सबसे व्यवस्थित जगह है। यह अलग बात है की मौजूदा समय में यह पार्क कुछ अव्यवस्थित हो गया था। यही वजह रही कि पालिका प्रशासन ने इसके सुन्दरीकरण का खाका तैयार कर लिया है। शुरूआती दौर में पार्क के व्यवस्थित साफ-सफाई करायी जा रही है तथा पार्क के लगे पौधों को भी व्यवस्थित किया जा रहा है। बेतरतीब पौधों को कटिंग करके उन्हें और भी व्यवस्थित बनाया जायेगा। श्री श्रीवास्तव ने कहाकि पार्क में समुचित प्रकाश व्यवस्था नहीं है जिसकी वजह से सुबह भोर में तथा शाम को अंधेरा होने के बाद आने-जाने वालों को काफी दुश्वारियां होती हैं आम लोगों की इन दुश्वारियों को भी दूर किया जायेगा तथा जल्द ही यह पार्क दूधिया रोशनी से जगमगा उठेगा। इसके लिये जगह-जगह लाइटें लगाई जायेंगी। उन्होंने कहाकि महापुरूषों की स्मृतियों को सहेजने के साथ-साथ नगरवासियों की स्वास्थ को लेकर भी पालिका प्रशासन काफी गंभीर है। इसी वजह से पार्को की दशा सुधारने की दशा में यह पहल की गयी है। यह पहल आगे भी जारी रहेगी। तथा क्रमवार शहर के सभी पार्को को सजाया व संवारा जायेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment