.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पीड़ित महिला थाने में आती है तो उससे मधुरतम व्यवहार करें-साधना गोस्वामी


मिशन शक्ति अभियान के तहत नोडल अधिकारी ने महिला पुलिसकर्मियों/आरक्षियों को संबोधित किया

आजमगढ़। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नोडल अधिकारी साधना गोस्वामी (आईपीएस) डीआईजी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लखनऊ की अध्यक्षता में पुलिस लाइन के सभागार में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान व स्वावलंबन के जागरूकता हेतु महिला आरक्षियों के साथ बैठक की गई। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने महिला पुलिसकर्मियों/आरक्षियों को संबोधित करते हुए कहा कि आईपीसी की धारा व महिलाओं से संबंधित अपराध की धाराओं को याद कर लें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक थानों पर महिला हेल्प डेस्क का स्थापित किया गया है। जब कोई पीड़ित महिला थाने में जाती है तो पुलिस हेल्प डेस्क की महिला पुलिसकर्मी मधुरतम व्यवहार करें एवं पीड़िता से हमदर्दी रखें। नोडल अधिकारी ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क पर एक रजिस्टर रखें,जिसमें डॉक्टर, निजी/सरकारी अस्पताल व अधिकारियों का फोन नंबर दर्ज कर
रखें,साथ ही कंप्यूटर की जानकारी भी रखें। इसी के साथ ही एक्टिव रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें,निष्पक्ष होकर कार्य करें तथा अपने आपको गौरवान्वित महसूस करें। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि महिला हेल्प डेस्क पर साफ सफाई रखें और महिलाओं के प्रति जो अत्याचार हो रहे हैं, उसमें दोषियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल करें। उन्होंने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वायड टीम गठित है, इसके द्वारा स्कूलों, पार्कों एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिला छेड़छाड़ संबंधी मामलों में कार्यवाही किया जाता है। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, पुलिस के अधिकारी सहित महिला आरक्षी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment