.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 01 लाख के फरार इनामी बदमाश के घर पुलिस ने की कुर्की, ढहाया गया मकान



मेंहनगर थाना क्षेत्र के देवकली गांव में कल्पू फौजी के घर हुई कुर्की

उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती आदि के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं- एसपी

आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र के देवकली गांव में रविवार की दोपहर दो थानों की पुलिस ने फरार चल रहे एक लाख रुपये के इनामी अपराधी के घर कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने मकान का खिड़की, दरवाजा तोड़ा और सारा सामान जब्त करने के बाद मकान को ढहा दिया। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि देवकली गांव निवासी कल्पू फौजी लुटेरा है। उसके खिलाफ लूट, डकैती आदि के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। 15 अक्टूबर 2019 को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पासीपुर नहर के समीप बैंक मित्र रमेश यादव (35) की गोली मारकर हत्या के बाद 1.36 लाख की लूट में वांछित चल रहा था। बरदह क्षेत्र के दुबरा बाजार में 12 फरवरी 2020 को सराफा व्यापारी संजय सेठ की दुकान पर साथियों के साथ मिलकर 42 लाख के आभूषण लूट लिए थे। इस डकैती के मुकदमे में फरार चल रहे कल्पू फौजी पर आजमगढ़ और जौनपुर जिले के एसपी ने 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। दोनों जिलों की पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। कोर्ट के आदेश पर रविवार की दोपहर बरदह थाना के इंस्पेक्टर विनोद कुमार, मेंहनगर इंस्पेक्टर प्रशांत श्रीवास्तव कुर्की की कार्रवाई के लिए फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने कल्पू फौजी खिड़की-दरवाजा तोड़ने और सारा सामान जब्त करने के बाद मकान को ढहवा दिया। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में पूरे दिन चर्चा का विषय बनी हुई थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment