.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मनबढ़ युवक का तमंचा लहराते वीडियो वायरल,तलाश में जुटी पुलिस


हरकत में आई पुलिस, आरोपी नही मिला तो घर का उखाड़ ले गई दरवाजा

बच्चों के विवाद को लेकर पट्टीदार से हुई थी चार दिन पूर्व मारपीट

आजमगढ़ : कंधरापुर थाना क्षेत्र के मातनपुर गांव में बच्चों के विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान एक मनबढ़ युवक ने चार दिन पूर्व दहशत फैलाने के इरादे से तमंचा लहराया था। तमंचा लहराने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। आरोपित के न मिलने पर पुलिस उसके घर का दरवाजा उखाड़ ले गई। मातनपुर गांव निवासी विश्वनाथ यादव के बच्चों का उनके पट्टीदार के बच्चों से 18 अक्टूबर की शाम को झगड़ा हो गया था। बच्चों के विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बड़े भी भिड़ गए। कहासुनी के दौरान हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। विश्वनाथ पक्ष का आरोप है कि पट्टीदार उमेश उर्फ भोनू ने दहशत फैलाने के इरादे से तमंचा लेकर गांव में लहराया। विश्वनाथ ने उमेश व मनोज समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इधर चार दिन बाद मनबढ़ युवक द्वारा असलहा लहराने का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। वायरल वीडियो को एसपी सुधीर कुमार सिंह ने संज्ञान में लिया। एसपी के निर्देश पर हरकत में आई थाने की पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार को उसके घर पहुंच गई। घर पर आरोपित के न मिलने पर पुलिस उसके घर का दरवाजा उखाड़ ले गई। प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने कहा कि मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। असलहा लहराने का वीडियो घटना के दिन का ही है। आरोपित की तलाश की जा रही है। उन्होंने आरोपित के घर का दरवाजा उखाड़कर ले जाने की बात से इंकार किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment